जनकवि स्व.विपिन मणि हीरक जयंती समारोह में लोकप्रिय कवि पढ़ेंगे ओजस्वी रचनायें
न्यूजवेव @कोटा
जनतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षों की आवाज को अपनी कविताओं में ढालने वाले जनकवि स्व. विपिन मणि के 75वें जन्मदिन पर हाडौती अंचल के सभी रचनाकारों, साहित्यकारों और रंगकर्मियों द्वारा उनका हीरक जयंती समारोह 10 दिसंबर रविवार को मनाया जायेगा।
समारोह के प्रभारी डॉ योगेंद्र मणि ने बताया कि इस हीरक जयंती के अवसर पर यू.आई.टी. ऑडिटोरियम, श्रीनाथपुरम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमे सभी नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
अ.भा. कवि सम्मेलन में उत्तरप्रदेश के विख्यात गीतकार डॉ.राजीव राज, कोटा के ओज कवि जगदीश सोलंकी, हाडौती के गीतकार दुर्गादान सिंह, बृजेंद्र कौशिक, अतुल कनक, मुकुटमणि राज ,रामनारायण हलधर हंसराज चौधरी जैसे वरिष्ठ कवियों के साथ राजेंद्र पंवार, लोकेश मृदुल, निशामुनी गौड़, डॉ आदित्य जैन और प्रशांत टहल्यानी सहित अन्य लोकप्रिय कवि अपना काव्यपाठ करेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. संगीता सक्सेना, मेडिकल कॉलेज कोटा के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, पूर्व महापौर महेश विजय एवं देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार बृजेंद्र कौशिक मंचासीन रहेंगे। कवि सम्मेलन में शहर के प्रबुद्धजन, रचनाकार एवं आम नागरिक शामिल होंगे।
कई राष्ट्रीय कवि देंगे वर्चुअल उपस्थिति
डॉ योगेंद्र मणि ने बताया कि वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ हरिओम पंवार, विख्यात गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना, हास्य रस के कवि अरुण जैमिनी, संपत सरल, चिराग जैन और सर्वेश अस्थाना सहित देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कवि इस कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से जनकवि स्व.विपिन मणि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वर्चुअल संबोधन देंगे।
कोटा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रविवार को
(Visited 159 times, 1 visits today)