Monday, 29 May, 2023

नेत्रदानी शिवनारायण गुप्ता का निधन पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति- राजे

न्यूजवेव@सुनेल

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रवास पर सोमवार को सुनेल कस्बे में पहुंची। उन्होंने कृषि उपज मंडी के सामने वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर पहुंचकर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी रहे।
राजे ने कहा कि पिडावा विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत गुप्ता पार्टी के सबसे पुराने, अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता रहे। उन्होंने पार्टी के लिये अपना बहुत कुछ त्याग करते हुये लगातार 50 वर्षों तक सेवक बनकर निस्वार्थ सेवायें दी। गांवों के गरीबों की समस्याओं के लिये वे हमेशा आवाज उठाते थे। पार्टी में कभी पद या प्रतिष्ठा का लालच नहीं रखते हुये उन्होंने बेदाग जीवन जिया।
उन्होंने गुप्ता की धर्मपत्नी, बेटी व बेटे धीरज व नीलकंठ का ढांढस बढाते हुये कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता शिवनारायण गुप्ता की कमी पार्टी में हमेशा महसूस होती रहेगी। वे परिवार के साथ हमेशा खडी हैं। कोरोना प्रकोप के कारण वे देहांत के समय सुनेल नहीं पहुंच सकी थी। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के साथ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाटीदार, श्यामसुंदर शर्मा, जिले के भाजपा विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़, यशवंत व्यास एवं अन्य भाजपा नेता भी पहुंचे और गुप्ता के निधन पर संवेदनायें प्रकट की। उल्लेखनीय है कि दिवंगत गुप्ता सुनेल की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में सक्रियता से जुड़े हुए थे। उनके परिजनों ने क्षेत्र में उनका पहला मरणोपरांत नेत्रदान करवाया।

(Visited 568 times, 1 visits today)

Check Also

पूरे राजस्थान में बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज का विरोध

लघु उद्योग भारती की सभी इकाइयों ने जिला कलक्टर के माध्यम से सीएम व उर्जा …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: