झालावाड जिले के रायपुर निवासी शुभम व निखिल गुप्ता की स्टार्टअप कंपनी संभाल रही सोशल मीडिया प्रबंधन
न्यूजवेव @ मुंबई
बॉलीवुड के निर्देशक व एक्शन अभिनेता सोनू सूद की सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को देशभर में रिलीज हो गई। साइबर क्राइम के खिलाफ लडाई पर फोकस यह फिल्म कोविड, 2019 महामारी के दौरान आम आदमी की रोजमर्रा की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर ली विटट्कर ने निर्देशित किया है। सूद ने बताया कि उन्होंने अभिनय से पहले ढाई माह तक एक्शन सीन स्वयं लिखे हैं। इसकी शूटिंग इस्तानबुल, दुबई एवं यूएस में हुई है।
झालावाड जिले के रायपुर कस्बे से दो युवा शुभम गुप्ता एवं निखिल गुप्ता अभिनेता सोनू सूद के सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस माह रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित हाई वोल्टेज हिंदी फिल्म ’’फतेह’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। पहले सप्ताह में ही 16.5 करोड रू से अधिक बिजनेस किया है। युवाओं को यह एक्शन मूवी खूब पंसद आ रही है। निखिल ने बताया कि अभिनेता सोनू सूद लीक से हटकर अभिनय करते हैं। उनसे समर्पित होकर लक्ष्य के प्रति कडी मेहनत करने की सीख मिली है।
स्टार्टअप से बढ़ाया राजस्थान का गौरव
हाडौती अंचल के दोनो युवा अपनी स्टार्टअप कंपनी ‘प्रोमो डैडी डिजिटल एलएलपी’ (PromoDaddy digital LLP) के माध्यम से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाकर राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। वे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पब्लिक रिलेशन मैनेजर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। पिछले दिनों मुंबई में अभिनेता सोनू सूद ने निखिल के जन्मदिन पर ऑफिस में आकर उनको बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत व अनूठी कार्यशैली को सराहा।
दोनो युवाओं ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद और विधायक प्रत्याशियों के सोशल मीडिया कैम्पेन संभालकर खुद को विशेषज्ञ के रूप में स्थापित किया है। उनकी रणनीति और प्रबंधन कौशल से कई राजनीतिक अभियानों को सफलता मिली है। छोटे से गांव से विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुये नवाचार करने वाले शुभम व निखिल गुप्ता नये क्षेत्र में अपनी उद्यमिता की छाप छोडने में सफल रहे।