न्यूजवेव @ मुंबई/कोटा
फिल्म अभिनेता विशाल ओ. शर्मा हिंदी सिनेमा के साथ अब छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय की छाप छोड रहे हैं। इन दिनों वे सोनी टीवी के लोकप्रिय सीरियल क्राइम पेट्रोल 2.0 में किरदार सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच विजय शर्मा के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। देश की विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर आधारित इस सीरीयल के 58 एपीसोड प्रसारित हो चुके हैं।
कोटा निवासी विशाल शर्मा अब तक हिंदी, तमिल एवं तेलगु की 50 से अधिक लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘व्हाट द फिश’, ‘पीपली लाइव’ लोकप्रिय रहीं। विशाल की हालिया रिलीज फिल्म ‘व्हाट द फिश’ है।
कोटा में है शूटिंग की संभावनायें
विशाल कोटा में रेलवे कॉलोनी के निवासी हैं। उन्होंने इमानुअल स्कूल, तलवंडी से स्कूली शिक्षा ली थी। अभिनय में रूचि होने से उन्होंने थियेटर में भी बडी हस्तियों के साथ काम किया। उसके बाद मुंबई आकर बॉलीवुड में अभिनेता आमिर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पीपली लाइव’ में उन्होंने रिपोर्टर की भूमिका निभाकर अलग पहचान बनाई। विशाल ने कहा कि कोटा में सेवन वंडर्स सहित कई नवनिर्मित एवं प्राकृतिक दर्शनीय लोकेशन हैं, जहां आने वाले समय में हिंदी फिल्म एवं टीवी सीरीयल्स की शूटिंग की जा सकती है, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करना होगा।