Monday, 12 January, 2026

श्रम विभाग ने फ्रॉड, धोखाधडी, जालसाजी से किया सावधान

न्यूजवेव @कोटा 

श्रम विभाग के नाम से फर्जी व्यक्तियों द्वारा विभाग की संचालित योजनाओं के आवेदनों को स्वीकृत कराने के लिए दूरभाष या अन्य माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है। संयुक्त श्रम आयुक्त दीपक यादव ने बताया कि इन फर्जी व्यक्तियों का विभाग के किसी अधिकारी, कर्मचारी सें कोई संबंध नहीं है तथा विभाग की संचालित योजनाओं के आवेदनों को स्वीकृत कराने के लिए दूरभाष द्वारा कोई संपर्क नहीं किया जाता है।
संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के फ्रॉड, धोखाधडी, जालसाजी के कार्य वाले लोगों से सावधान रहें और तत्काल स्थानीय श्रम विभाग के कार्यालय को, विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-999 पर या अपने नजदीकी पुलिस थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण विभाग द्वारा फिफो प्रणाली के अनुसार किया जाता है।

(Visited 108 times, 1 visits today)

Check Also

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 6 बाघों की हलचल से बढ़ी रौनक

अच्छी खबरः रणथम्बोर सेंचूरी से मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ टी-2408 का सफल आगमन न्यूजवेव@ …

error: Content is protected !!