Monday, 13 January, 2025

क्लासरूम कोचिंग का नया वर्जन- ‘एलन डिजिटल’ लांच

एलन की लाइव क्लास में डाउट क्लियरिंग कर सकेंगे स्टूडेंट्स
न्यूजवेव @ कोटा
देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिये खुशशबर। देशभर के विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिये एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डिजिटल एजुकेशन का प्लेटफार्म लांच किया है।

खास बात यह है कि इसमें लाइव क्लासेस के साथ डाउट क्लियरिंग व इंटरेक्टिव लर्निंग भी मिलेगी। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित लर्निंग मैथेडोलॉजी के साथ 1 अक्टूबर से लाइव क्लासेज प्रारंभ की जा रही है। इसके पश्चात् 20 अक्टूबर से इंटरेक्टिव एंड हैप्पी लर्निंग रिकॉर्डेड क्लास शुरू की जायेगी।

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान 30 वर्षों से विद्यार्थियों का विश्वास जीतकर उन्हें हर क्षेत्र में श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयासरत है। संस्थान के अनुभवी फैकल्टी के सहयोग से विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी दौरान एलन द्वारा 1.10 लाख स्टूडेंट्स को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। उनकी प्रॉब्लम सॉल्यूशन पर फोकस किया जा रहा है।
12वीं स्टूडेंट्स के लिये ई-बोर्ड कोर्स
माहेश्वरी ने बताया कि एलन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 12वीं बोर्ड स्टूडेंट जो जेईई-मेन, एडवांस्ड और नीट की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिये डिजिटल कोर्स शुरू किए जा रहे है। इसमें से कुछ कोर्स बाद में ऑफलाइन मोड में बदले जा सकेंगे। जबकि कुछ कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन ही होंगे। सीबीएसई 12वीं बोर्ड साइंस में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए ई-बोर्ड कोर्स शुरू होगा। साथ ही कक्षा 6 से 10 तक के लिये अलग से विशेष कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
एलन डिजिटल की खास बातें

  • लाइव क्लास में स्टूडेंट्स रियल टाइम इंटरेक्टिव टीचिंग ले सकेंगे। वे लाइव क्लासेज की रिकॉर्डिंग सुनकर दोबारा आसानी से अध्ययन कर सकते हैं।
  • रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर्स आईएचएल फीचर्स (इंटरेक्टिव एंड हैप्पी लर्निंग) पर आधारित होंगे।
  • हर स्टूडेंट का एक मेंटर होगा जो उसकी हर प्रॉब्लम का समाधान करेगा।
  • डाउट रिजोल्विंग सेशन में विषय विशेषज्ञ शिक्षक डाउट दूर करेंगे।
  • कोर्स के अनुसार, प्रिंटेड व डिजिटल स्टडी मटिरियल के विकल्प मिलेंगे।
  • क्लास के बाद होम असाइनमेंट्स देकर उन पर ग्रुप डिस्कशन भी होंगे।
  • समय-समय पर टेस्ट और उनका कम्पलीट एनालिसिस होगा। पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग भी होगी।
  • एकेडमिक, कॅरियर व साइकोलॉजिकल काउंसलिंग के अलावा मोटिवेशनल वेबिनार से प्रेरित किया जाएगा।
  • एलन के विभिन्न परीक्षाओं में आल इंडिया टॉपर्स स्टूडेंट्स के सेशन व टॉक आयोजित होंगी।
  • स्पेशल ई-डाउट सोल्युशन बैच भी शुरू किया जाएगा।
(Visited 501 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!