Sunday, 16 November, 2025

हर पल खुश रहने के लिये नये दृष्टिकोण वाला शिविर 10 मई से कोटा में

न्यूजवेव@कोटा 

सन टू ह्यूमन फाउंडेशन, धार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, तलवंडी में आगामी 10 से 15 मई प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक नए दृष्टिकेाण वाला शिविर आयोजित होगा। जिसमें व्यस्त जीवनशैली में बढते तनाव को दूर करने के लिये वैज्ञानिक आधार पर सेल्फ ट्रांसफॉर्मेशन तकनीक द्वारा हर पल खुश रहने की कला सिखाई जायेगी।
शुक्रवार को गणेश उद्यान में सुबह 6 से 7 बजे तक इस शिविर का अभ्यास सत्र हुआ, जिसमें शहर के 200 से अधिक सीए, स्टूडेंट्स, आईटी व बैंक कर्मी सहित प्रबुद्ध नागरिकों व महिलाओं ने भाग लिया। सीए योगेंद्र गुप्ता, सीए नवनीत जाजू, सीए महेश गुप्ता, सीए प्रतीक लुक्कड आदि ने बताया कि गणेश उद्यान में शहर के प्रोफेशनल युवाओं ने कुछ प्रयोगों द्वारा अपने भीतर की अदृश्य शक्तियों को महसूस किया। कई विद्यार्थियों ने समूह में नृत्य कर अकेलेपन व तनाव को दूर किया।
फांउडेशन के संस्थापक परम आलय के अनुसार, शरीर में पॉजिटिव एनर्जी के लिये सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम व सम्यक ध्यान तीनों जरूरी है। इस तकनीक को सीखकर रोज घर पर अभ्यास करने से गंभीर शारीरिक व मानसिक बीमारियों मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायराइड, माइग्रेन, अस्थमा, अर्थराइटिस, डिप्रेशन, बैचेनी आदि को दूर किया जा सकता है। इस शिविर में प्रवचन नहीं वैज्ञानिक प्रयोग होंगे।

नेगेटिविटी को जड से दूर करने के सूत्र
पहले तीन दिन 10 से 12 मई तक ऑक्सीजन लेवल बढाने की तकनीक नाभि झटका, सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम व सम्यक नींद द्वारा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, डिप्रेशन, तनाव नेगेटिविटी को जड से दूर करने के सूत्र समझाये जायेंगे। 12 से 14 मई तक शाम 6 से 8 बजे मन को गहराई से समझने के प्रयोग, मस्तिष्क की चेतना जागृत करने के सरल प्रयोग बताये जायेंगे। 13 से 15 मई तक प्रातः 5ः30 से 7ः30 तक शिविर में परम आलय का सान्निध्य प्राप्त होगा।
जीवन में खुशी से खुशहाली देने वाले इस नये दृष्टिकोण शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, विधायक संदीप शर्मा, श्रीमती कल्पना देवी सहित संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, आईजी रवि दत्त गौड, जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, एसपी सिटी डॉ. अमृता दुहन, महापौर राजीव अग्रवाल एवं मंजू मेहरा सहित 20 से अधिक संस्थाओं व समाजों के प्रतिनिधी, उद्यमी, डॉक्टर्स एवं कोचिंग विद्यार्थी भाग लेंगे।

(Visited 699 times, 2 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!