Wednesday, 6 August, 2025

देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 18 मई को कोटा में

पत्रकारिता की छः श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार, 10 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन

न्यूजवेव @ कोटा 

विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत द्वारा आद्य संवाददाता देव ऋषि नारद जयंती पर प्रतिवर्ष होने वाला प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह इस वर्ष कोटा में आयोजित होगा। 18 मई रविवार को प्रातः 11ः00 बजे आयोजित होने वाले समारोह में चयनित पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

विश्व संवाद केंद्र के सचिव प्रवीण कोटिया ने बताया कि छः श्रेणियों में ’महर्षि नारद सम्मान 2025’ दिए जाएंगे। इनमें पहला, उत्कृष्ट स्तम्भकार, दूसरा उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार, तीसरा उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब), चौथा उत्कृष्ट छायाकार (फोटो या वीडियो), पांचवां उत्कृष्ट महिला या स्त्री सरोकार और छठा उत्कृष्ट प्रिंट पत्रकार श्रेणी में सम्मान दिया जायेगा। प्रत्येक वर्ग में चयनित पत्रकार को स्मृति चिन्ह व सम्मान स्वरूप 11,000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके लिये पत्रकार 10मई 2025 तक गूगल फार्म लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों का अवलोकन व चयन प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारांे की चयन कमेटी करेगी। पत्रकार स्वयं तथा उनके मित्र भी आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ चयनित एक पत्रकार को ही सम्मान राशि दी जाएगी। इस सम्मान के लिये कार्य क्षेत्र चित्तौड़ प्रांत में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, ब्यावर, प्रतापगढ़, सलूम्बर, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिले शामिल हैं। इन 14 जिलों के पत्रकार ही इसमें भाग ले सकेंगे।

Link-  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfkrK5PWCN2SY8BxCvrGiKDnosESUnRgRcFRzd-uDaViicIkg/viewform?usp=sharing

(Visited 69 times, 1 visits today)

Check Also

मोशन एजुकेशन द्वारा 500 से अधिक छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

इस वर्ष 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ के नकद इनाम देशभर में …

error: Content is protected !!