Monday, 13 January, 2025

सिंगल यूज प्लास्टिक के रिड्यूस, रियूज, रिसायकल (RRR) थीम पर एलन में प्रदर्शनी

न्यूजवेव @ कोटा
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिये शिक्षा संस्थानों द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के प्री नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन डिवीजन (PNCF) द्वारा ‘बेस्ट यूज ऑफ सिंगल यूज प्लास्टिक’ थीम पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।
एलन के वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि कक्षा 6 से 10वीं तक विद्यार्थियों ने रिड्यूस, रियूज, रिसायकल (RRR) थीम पर अपने घर पर एकत्रित प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों, पाइप आदि से कलात्मक एवं उपयोगी वस्तुएं तैयार की। विद्यार्थियों द्वारा तैयार वस्तुओं को प्रदर्शनी में दर्शाया गया।


गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में ईशान गौर, रिशांत लकवाल, स्रष्टि अग्रवाल, जागृति और किंजल प्रथम, उपासना मीणा, आयुषी मीणा, खुशबू कुमारी, तनीषा माधवानी द्वितीय एवं सारा, अंजनी कुमार, कशिश वर्मा और कीर्ति सिंह तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण बढ़ाने के साथ ही सभी जीव-जन्तुओं व मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। प्लास्टिक प्रदूषण अब वैश्विक समस्या बन चुका है। पालिथीन पर निर्भरता बढ जाने से हमारे स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव सामपे आ रहे है। ऐसे में समय पर हम सबको मिलकर प्लास्टिक के विरुद्ध जंग लड़ने का संकल्प करना होगा।

(Visited 150 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!