प्रदेश के 16 शहरों में 21 परीक्षा केंद्र, कोटा में कुल 11,300 देंगे परीक्षा, तीसरे दिन 2355 ने दिया पेपर
न्यूजवेव @ कोटा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जुलाई सत्र की जेईई-मेन परीक्षा में प्रदेश के 16 शहरों में 37,500 विद्यार्थी पेपर देंगे। यह परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक चलेगी, जिसमें अंतिम दिन बीआर्क का पेपर होगा। NTA के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ.प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि कोटा में तीसरे दिन बुधवार को तीन परीक्षा केंद्रों गुरूकुल इंजीनियरिग कॉलेज, रानपुर, वेदांता कॉलेज एवं परीक्षा डेस्क केंद्र पर 2355 परीक्षार्थियों ने दो पारियों में पेपर दिया। पंजीकृत विद्यार्थियों में से प्रतिदिन लगभग 150 से 200 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि कोटा के परीक्षा केंद्रों पर 3 फ्लाइंग स्क्वायड, 12 ऑब्जर्वर एवं 4 डिप्टी ऑब्जर्वर नियुक्त होने से परीक्षा सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। चारों डिप्टी ऑब्जर्वर पूर्व सैनिक है। प्रदेश के 21 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को 7499 विद्यार्थियों ने दो पारियों में पेपर दिया। प्रदेश में 913 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरे सत्र में 1 लाख विद्यार्थी घटे
जेईई-मेन के जून सत्र में देश के 407 शहरों में 588 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7.59 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 5.47 लाख छात्र एवं 2.21 छात्रायें हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 3,19,937, ईडब्ल्यूएस के 74,370, ओबीसी के 2,75,416, एससी के 71,458, एसटी के 26,330 एवं दिव्यांग वर्ग के 2078 विद्यार्थी शामिल थे। लेकिन जुलाई सत्र मे परीक्षार्थियों की संख्या घटकर 6.50 लाख रह गई है।
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष जून सत्र में जिन विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक NTA स्कोर अर्जित कर लिया, वे जेईई-एडवांस्ड की तैयारी में जुट गये हैं। जून सत्र में देशभर से कुल 14 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया था। इस सत्र में भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।
पेपर के बाद संस्थानों द्वारा सॉल्यूशन
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर. के वर्मा ने बताया कि जेईई-मेन में कक्षा-11वीं एवं 12वीं दोंनों के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस सत्र में 12वीं के प्रश्न अधिक पूछे गये हैं। प्रतिदिन पेपर के बाद संस्थान की वेबसाइट पर सॉल्यूशन विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे वे सही उत्तर की जिज्ञासा दूर कर सकें और संभावित स्कोर का आंकलन कर सके।