काउंट डाउन टिप्स :
रविवार को होने वाली जेईई-मेन आॅफलाइन परीक्षा एप्लीकेशन बेस्ड होती है। प्रत्येक परीक्षार्थी पेपर हल करने की सही रणनीति बना लें और उन खास बातों का ध्यान रखें, जिससे वे आसानी से क्वालिफाई कर सकें। कॅरिअर पॉइंट के निदेशक एवं आईआईटीयन श्री प्रमोद माहेश्वरी बता रहे हैं कुछ खास पाॅइंट-
1, जेईई-मेन पेपर-1 के लिए प्रीवियस ईयर में आए ऑनलाइन व ऑफलाइन टेस्ट के क्वेश्चन व जेईई एडवांस के पुराने पेपर्स के ’सिंगल करेक्ट आंसर’ वाले प्रश्न हल करें।
2, कई ऐसे छोटे चेप्टर जो जेईई-एडवांस के सिलेबस में नहीं है जैसे-स्टेटिस्टिक्स (सांख्यिकी), मैथैमेटिकल रीजनिंग रिलेशंस आदि उन्हें जरूर करें। इनमें से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
3, यदि कोई चेप्टर आपने नहीं पढा है तो अंतिम समय में केवल उसकी थ्यौरी पढ़ ले। ध्यान रखें जेईई मेन में सब्जेक्ट वाइज कटऑफ नहीं होता। इसलिए पेपर हल करते समय तीनों सब्जेक्ट को बराबर समय नहीं दे।
4, पेपर साॅल्व करने की शुरूआत केमिस्ट्री से कर सकते हैं, क्योंकि इससे आपकी स्पीड बढ़ जाएगी।
5, परीक्षा से एक दिन पूर्व यानी शनिवार को सिर्फ शॉर्ट नोट पढ़े। किसी तरह का प्रेशर नहीं लें। सभी स्टूडेंट्स के लिए एक समान पेपर है, इसलिए जो टाॅपिक बहुत टफ है, उसमें समय खराब न करें।
6. आपने जितना पढ़ा है, केवल उसका ही फाइनल रिवीजन करें।
7, यदि परीक्षा के दौरान पेपर कुछ कठिन लगे तो घबराये नही, क्योंकि सभी स्टूडेंट्स के लिए एक जैसा पेपर है। पैटर्न में मामूली बदलाव आए तो उसे स्वीकार कर हल करें।
8़, आत्मविश्वास के साथ वे प्रश्न पहले करें, जिनमें आपको कोई संदेह नहीं है। पेपर देते समय रिजल्ट के बारे में बिल्कुल नहीं सोचें। अपना 100 प्रतिशत ध्यान पेपर क्रेेक करने पर लगाएं।
9, पेपर से पहने दोस्तों से किसी सब्जेक्ट या टाॅपिक पर बातचीत न करें।
10. पेपर से एक दिन पहले 7 घंटे नींद लेकर फ्रेश मूड से पेपर देने निकलें। गर्मी को देखते हुए हल्का आहार लें, फल व जूस का सेवन करें।