Thursday, 12 December, 2024

जेईई-मेन में 150 अंकों पर एनआईटी में दाखिले के आसार  

इस वर्ष 10.43 लाख परीक्षार्थियों ने जेईई-मेन पेपर-1 दिया है। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को ‘आंसर की’ जारी होगी। 
न्यूजवेव कोटा
सीबीएसई द्वारा आयोजित जेईई-मेन,2018 का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होगा।  24 अप्रैल को  पेपर-1 एवं पेपर-2 की दोनों मोड में ‘आंसर की’ जारी की जा रही है। आईआईटी में प्रवेश के लिए इसमें शीर्ष रैंक से क्वालिफाई होने वाले 2,24 लाख परीक्षार्थी 20 मई को जेईई-एडवांस्ड ऑनलाइन परीक्षा देंगे। शेष चयनित विद्यार्थी एनआईटी, ट्रिपल आईटी व अन्य प्रमुख संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई-मेन की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे।
इस वर्ष जेईई-मेन ऑनलाइन परीक्षा 15 व 16 अप्रैल को भारत के अतिरिक्त कोलंबो, काठमांडु, सिंगापुर, दुबई, बहरीन, मस्कट, रियाद, शरजाह, कतर व ढाका सहित 10 अन्य देशों में भी हुई। लगभग 2.25 लाख परीक्षार्थियों ने दो पालियों में ऑनलाइन पेपर दिया।
इस वर्ष जेईई-मेन में क्वालिफाई परीक्षार्थी आर्इ्रआईटी सहित 100 ए-ग्रेड उच्च तकनीकी संस्थानों में 649 यूजी एवं ड्यूल डिग्री कोर्सेस में एडमिशन के लिए पात्र होंगे। 23 आईआईटी की 11,509 सीटों के लिए 2,24 परीक्षार्थी 20 मई को जेईई-एडवांस्ड देंगे। जेईई-एडवांस्ड के ऑनलाइन पेपर की तैयारी के लिए चेबसाइट पर 6 मॉक टेस्ट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे परीक्षार्थी कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट की प्रेक्टिस कर सकते हैं।
इस वर्ष जेईई-मेन में चयनित ऐसे विद्यार्थी जो एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे, उनके लिए जेईई-मेन की काउंसलिंग से पूर्व उच्च तकनीकी संस्थानों की सीट मेट्रिक्स में सीटों की संख्या गत वर्ष से और बढ सकती है। इसके अतिरिक्त 19 अन्य उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों में भी जेईई-मेन की मेरिट से एडमिशन दिए जाएंगे।
किस संस्थान में कितनी सीटें
31 एनआईटी – 18,013
24 ट्रिपल आईटी – 3433
22 क्र्रेद्र वित्त पोषित संस्थान – 3919
23 आईआईटी – 11,509
कुल सीटें – 36,874 
4 वर्षों में जेईई-मेन कटऑफ में 29 अंकों की गिरावट
जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ाने से कटऑफ में निरंतर गिरावट आ रही है। इस वर्ष जेईई-मेन से 4 हजार अधिक यानी 2,24 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र होंगे, जिससे कटऑफ में नीचे गिर सकती है। 24 अप्रैल को सीबीएसई जेईई-मेन वेबसाइट पर ‘आंसर की’ जारी होने के बाद कटऑफ का अनुमान लगाया जा सकेगा। इसमें ओपन केटेगरी, ओबीसी, एससी, एसटी तथा सभी केटेगरी के दिव्यांग वर्ग से अलग-अलग चयन होते है। कोचिंग विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष सामान्य वर्ग में कटऑफ 80 से 85 अंकों के बीच रहने की संभावना है, जिससे हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
जेईइ-मेन की कट-ऑफ
साल   सामा. ओबीसी  एससी  एसटी
2017     81     49     32          27
2016    100   70     52         48
2015    105   70     50         44
2014    115    74    53          47
प्रतिवर्ष जेईई-एडवांस्ड के लिए कुल क्वालिफाई 
ऽ 2018 – 2,24,000
ऽ 2017 – 2,21,000
ऽ 2016 – 2,00,000
ऽ 2015 – 1,50,000
जेईई-एडवांस्ड के लिए ये होंगे पात्र 
सामान्य – 1,07,464
ओबीसी – 57,456
एससी  – 31,920
एसटी  – 15,960
दिव्यंग – 10,700
कुल – 2,24,000
(Visited 248 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!