Thursday, 12 December, 2024

विजयवर्गीय समाज महावीर नगर लेडीज क्लब ने मनाया तीज महोत्सव

न्यूजवेव @ कोटा

विजयवर्गीय समाज महावीर नगर की लेडीज क्लब द्वारा लहरिया थीम पर तीज महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में श्रावण मास के आगमन पर सोलह श्रंगार के साथ क्लब की महिलायें रंगबिरंगे लहरिया पहनकर आई।


लेडीज क्लब अध्यक्ष ने बताया कि सावन के शुभागमन पर सभी क्लब सदस्य विभिन्न रंगों में राजस्थानी लहरिया पहन कर पहुंची। उन्होंने कहा कि लहरिया फैशन न होकर भारतीय संस्कृति में शगुन और हमारी संस्कृति के सारे रंगों को दर्शाते हैं। राजस्थानी संस्कृति में श्रावण मास में लहरिया पहनने को बहुत शुभ माना जाता है। इस अवसर पर सावन के गीतों पर समूह नुत्य एवं प्रतियोगितायें आयोजित की। महोत्सव में तीज थीम के अनुसार सजावट की गई।
क्लब सदस्य प्रियंका विजय द्वारा सभी महिला सदस्यों को उपहार स्वरूप श्रंगार सामग्री वितरित की। निर्णायकों ने तीज क्वीन के रूप में शिल्पा विजय को चुना। क्लब की वरिष्ठ सदस्य प्रभा, ज्योति, उषा प्रतिभा, प्रियंका, संगीता, रिचा, निमिषा, विनीता, सोनूजी, संतुष्टि, संगीता, तारेश, नीतू, कविता, नीलिमा विजय आदि ने महोत्सव में उत्साह से एक-दूसरे को तीज की बधाई दी।

(Visited 437 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!