Thursday, 12 December, 2024

JEE-Advanced के लिए ये हुए क्वालीफाई

सामान्य वर्ग में कटऑफ 90.3765 जबकि एसटी वर्ग में 39 परसेंटाइल मार्क्स वाले भी क्वालीफाई

न्यूजवेव@ नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन,2020 में चयनित विद्यार्थियों में से परसेंटाइल के आधार पर शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई घोषित किया है। एडवांस्ड परीक्षा 27 सितम्बर को होगी। इसके लिए एनटीए वेबसाइट पर विभिन्न केटेगरी की कटऑफ जारी कर दी गई हैं।

*जेईई- एडवांस्ड के लिए कटऑफ:*
सामान्य वर्ग (CRL) – 90.3765355
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)- 70.2435518
ओबीसी (NCL) – 72.8887969
एससी वर्ग – 50.1760245
एसटी वर्ग – 39.0696101
दिव्यांग (PwD)- 0.0618524

(Visited 333 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!