Friday, 26 April, 2024

इंजीनियरिंग डिग्री के साथ स्पेशलाइजेशन भी जरूरी

शिक्षा महोत्सव में विशेषज्ञों ने हर संकाय के विद्यार्थियों को बताये कॅरिअर में उभरते विकल्प
न्यूजवेव @ कोटा

12वीं के बाद 4 वर्षीय बीटेक डिग्री करने वाले विद्यार्थियों के लिये अच्छी खबर। देश की प्रमुख नेशनल यूनिवर्सिटी व कॉलेजों द्वारा बडे़ उद्योगों से कोलोब्रेशन करके बीटेक, एमबीए, एमसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्पेशलाइजेशन कोर्सेस के अवसर दिये जा रहे हैं, ताकि डिग्री पूरी करते ही उनको प्लेसमेंट के अच्छे ऑफर मिल सके। दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव शनिवार को झालावाड रोड पर सिने माल में प्रारंभ हुआ। कॉर्डिनेटर रविन्द्र साहू ने बताया कि मुख्य अतिथी मोशन आईआईटी के मार्केटिंग हेड शिवप्रकाश विजय, अंकित लाहोेटी तथा विभिन्न यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों ने उद्घाटन किया।

एसआरएम यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमा मीणा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्यूरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डाटा एनालिस्ट, बिजनेस सिस्टम जैसे कई स्पेशलाइजेशन कोर्सेस शुरू किये गये हैं। इसे एमएचआरडी से ए-ग्रेड प्राप्त है। सेमेस्टर एब्रॉड प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के 50 से अधिक स्टूडेंट्स एमआईटी, हार्वर्ड, डॉग्यूक यूनिवर्सिटी, कोरिया, जीएनएस, न्यूजीलैंड, हॉन यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड में पढाई कर रहे हैं।

आईटीएम यूनिवर्सिटी,ग्वालियर के मार्केटिंग हेड गौरव जेसवानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, फार्मा, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, पैरामेडिकल आदि में डिग्री कोर्से करने वाले 85 प्रतिशत ग्रेजुएट को प्लेसमेंट मिल चुके हैं। 20 अन्य देशों के विद्यार्थी भी यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी कोर्स कर रहे हैं।

क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूडकी के मार्केटिंग हेड रमेश झा ने बताया कि बीटेक में मैकेट्रॉनिक्स रोबोटिक्स व ऑटोमेशन पर आधारित है। इसे 5 ब्रांच को मिलाकर बनाया गया है। विजयवाडा व हैदराबाद की केएल यूनिवर्सिटी के एडमिशन मैनेजर आनंद सिंह ने बताया कि केएल ईईई-2020 प्रवेश परीक्षा 16 से 22 दिसंबर व 13 से 20 अप्रैल को ऑनलाइन होगी, इसमें रैंक-1 से 20 तक विद्यार्थी 50 हजार से 3 लाख रू तक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। चाहें वे किसी भी कॉलेज में प्रवेश लें।

एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में नई उड़ान

डीजीसीए से अधिकृत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग, सोनीपत के महाप्रबंधक रवि प्रकाश ने कहा कि कक्षा-12वीें साइंस मैथ्स उत्तीर्ण विद्यार्थी 19 अप्रैल,2020 को एआईएईई प्रवेश परीक्षा देकर एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। इसमें कुल 120 सीटें हैं। एयरक्राफ्ट ग्रेजुएट्स को 12 से 40 लाख रू तक जॉब मिल रहे हैं। 5 वर्ष अनुभव के बाद वे विदेशी एयरलाइंस में भी उंचे जॉब करने के पात्र हो जाते हैं।
पहले दिन शा-शिब ग्रुप , भोपाल, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद, आईआईएलएम, गुरूग्राम,यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर, जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज़, मोहाली आदि के विशेषज्ञों ने स्कूल व कोचिंग विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के बाद रूचि के अनुसार कॅरिअर बनाने के लिये नये कोर्सेस की जानकारी दी।
5 मिनट-5 सवाल,11 हजार रू. की स्कॉलरशिप

साहू ने बताया कि रविवार को एक रोचक प्रतियोगिता होगी, जिसमें कक्षा-10वीं से 12वीं के जो विद्यार्थी 5 मिनट में 5 सवालों के सही जवाब देंगे, उनका 11 हजार रू. की स्कॉलरशिप के लिये चयन किया जायेगा। रविवार को मुख्य अतिथी निशान कोचिंग के निदेशक शहर से 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। महोत्सव में सभी विद्यार्थियों का प्रवेश निशुल्क है।

(Visited 253 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!