हाड़ौती से मुकेश विजय ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में देश के चुनिंदा व्यापारियों व उद्यमियों के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘विकसित भारत 2047’ के साझा विजन पर चर्चा कर रोडमेप की जानकारी दी।
राजस्थान से प्रतिनिधित्व करते हुये कोटा के समाजसेवी व भाजपा नेता मुकेश विजय ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से अलग-अलग उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के मुख्य आतिथ्य व उत्तर प्रदेश के उद्योेग मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें भारत के उद्योग एवं व्यापार जगत को और ऊंचाई प्रदान करने के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा हुई।

संवाद में मुकेश विजय ने सुझाव दिया कि उद्योग जगत में बेसिक कैमिकल की कमी को दूर किया जाये एवं वर्तमान एक्साईज ड्यूटी को कम किया जाये। हैरिटेज व सनातन से जुड़े क्षेत्रों का विस्तार हो। व्यापारिक समाज का उत्पीड़न कम हो। मार्बल व माईनिंग में वन विभाग की अड़चनों को दूर कर प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।
उन्होने कहा कि माईक्रो व स्माल स्केल इंडस्टीज की तरह मध्यम श्रेणी के उद्योगों का बढावा देने के लिये दूरगामी योजना बनाई जाये। स्टेनलेस स्टील मे इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाइ्र जाये जिससे देशभर में बंद हो रहे स्टील उद्योग को बचाया जा सके। संवाद के दौरान “ग्रोथ, इनोवेशन और विकसित भारत 2047 विजन को आगे बढ़ाने में हर स्टेकहोल्डर की भूमिका पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
और निवेश बढ़ाने पर बातचीत
मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस को बेहतर बनाने और निवेश बढ़ाने पर बातचीत की। गोयल ने कहा कि उद्योग नीति की निरंतरता, नियामकीय स्पष्टता और डिजिटल अनुमोदनों में तेजी से निवेश माहौल और मजबूत होगा। गोयल ने ट्रेड इंटेलीजेंस एंड एनालिटिक्स (TIA) पोर्टल लॉन्च किया, जिसके जरिए आयात-निर्यात , स्टार्टअप व एमएसएमई (MSME) को व्यापक ट्रेड डेटा उपलब्ध होगा। अब छोटे उद्यमियों को भी वही डेटा मिलेगा, जो पहले केवल बड़े व्यापारिक संस्थानों तक सीमित था।
100 से अधिक उद्यमी शामिल हुये
संवाद कार्यक्रम में राजस्थान से मुकेश विजय, ज्वैलर राजू मंगोड़ीवाला, शिक्षाविद् आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के डॉ.अरविंद अग्रवाल, डॉ.पूजा अग्रवाल व कैट वीमेन विंग की कोटा जिलाध्यक्ष नीलम विजय सहित केंट आरओ सिस्टम के डायरेक्टर महेश गुप्ता, मनोहर लाल अग्रवाल (हल्दीराम ग्रुप), श्याम अग्रवाल (बीकानेर वाला), नन्दकिशोर अग्रवाल (क्रिस्टल ग्रुप), राजेश गुप्ता (मल्टीकलर स्टील्स ग्रुप), सुरेश गर्ग (निराला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड), विनीत गुप्ता (लोहिया ग्रुप), अजय सिंघल (ओम लॉजिस्टिक ग्रुप), एस.एस. अग्रवाल (कॉन्टिनेंटल मिलकोस इंडिया लिमिटेड), सुनील गोयल ( न्यूमैक्स बिल्डर) एवं लिबर्टी,एक्शन शू सहित विभिन्न कंपनियों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सभी उद्यमियों को रात्रि भोज कराया गया।
News Wave Waves of News



