Thursday, 30 November, 2023

भारत में नवंबर मध्य तक COVID-19 में दिखेगी गिरावट

न्यूजवेव @ नईदिल्ली
ICMR के ताजा अध्ययन के अनुसार, भारत में COVID-19 के दौरान आठ सप्ताह के लॉकडाउन में कुछ देरी हुई है। हालांकि इससे देश मे सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत किया है। नियंत्रण की मौजूदा स्थिति को देखते हए यह अब नवंबर के मध्य तक गिरावट पर आ सकता है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा गठित एक संचालन अनुसंधान समूह के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि लॉकडाउन ने अनुमानित 34 दिनों की अवधि को 76 दिनों तक स्थानांतरित कर दिया था। जिससे 69% के बीच कोरोना संक्रमण की संख्या को नीचे लाने में मदद की है। भारत में रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है।
भारत में महामारी के लिए मॉडल-आधारित विश्लेषण के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान रोगियों के परीक्षण, उपचार और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाई गई अतिरिक्त क्षमता के साथ, चरम स्थिति के बाद मामलों की संख्या में 70% की कमी आ सकती है और संचयी मामले लगभग 27% घट सकते है। हालांकि आबादी को देखते हुये जुलाई अंत से सितम्बर माह तक इसके चरम पर पहुँचने की स्थिति बनी रहेगी।

(Visited 220 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा कैंसर सोसायटी द्वारा मेगा स्टार नाईट 14 अक्टूबर को

सोसायटी के 40वें स्थापना दिवस समारोह पर मेगा चेरिटी शो ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाईफ’ न्यूजवेव@ …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: