Thursday, 12 December, 2024

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के घेरे में पकडे़ गये IRS डॉ.शशांक यादव

अफीम फैक्ट्री, नीमच से वसूली कर गाजीपुर लौटते समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने दबोचा
न्यूजवेव @ कोटा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा की टीम ने शनिवार सुबह गाजीपुर, उत्तरप्रदेश की अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक एवं आईआरएस अधिकारी डॉ.शशांक यादव की गाड़ी से मिठाई के डिब्बे में 15 लाख व पर्स में 1,32,410 रूपये सहित कुल 16.32 लाख रूपये जब्त किये। यादव के पास नीमच मध्यप्रदेश की अफीम फैक्ट्री का अतिरिक्त चार्ज भी है। वे नीमच से किसानों से वसूली कर गाजीपुर जा रहे थे लेकिन सूचना मिलने पर एसीबी, कोटा की टीम ने उदयपुर-कोटा रोड के हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर प्रातः10ः35 बजे उनकी गाडी से राशि जब्त कर ली।

IRS Dr Shashank Yadav


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि अफीम फैक्ट्री नीमच में राजस्थान व मध्यप्रदेश के लाइसेंस धारक अफीम काश्तकारों की अफीम जमा की जाती है। इन दिनों फैक्ट्री में अफीम के सैम्पलों की जांच की जा रही है। जिसके बाद अफीम की गाढ़ता व मारफीन प्रतिशत के आधार पर काश्तकारों को भुगतान किया जाता है। इसी आधार पर नारकोटिक्स विभाग काश्तकारों को अफीम खेती के 6,10 व 12 आरी के पट्टे जारी करता है।
भारतीय रेवेन्यू सेवा के अधिकारी डॉ शशांक यादव द्वारा नीमच में कार्यरत कर्मचारी अजीत सिंह व दीपक यादव के मार्फत दलालों के जरिये अफीम की गाढता व मारफीन प्रतिशत ज्यादा बताकर 10 व 12 आरी के पट्टा दिलवाने के लिये प्रत्येक किसान से 60 से 80 हजार रू वसूली की जा रही थी। ये किसान कोटा, चित्तोड़गढ़, प्रतापगढ व झालावाड़ जिले के थे। जो किसान रिश्वत नहीं देते उनकी अफीम में गाढता व मारफीन प्रतिशत कम कर देते थे।
6 हजार किसानों से 30 करोड़ एडवांस वसूले
एसीबी को प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफीम लैब के अजीत सिंह व कोडिंग टीम के दीपक यादव दलाल के मार्फत 6000 से अधिक किसानों को पट्टे दिलाने के नाम पर 30 से 36 करोड़ रूपये एडवांस वसूल चुके हैं। जबकि 40 हजार से अधिक किसानों की अफीम की जांच अभी बाकी है। डॉ. शशांक यादव नीमच आये हुये थे और अपनी स्कार्पियों कार में 15 लाख रूपये से अधिक राशि मिठाई के डिब्बे में छिपाकर ले जा रहे थे।
सूचना की पड़ताल करने के बाद एसीबी टीम में पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, उप पुलिस अधीक्षक हर्षराज सिंह, पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान व अन्य सदस्यों ने हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर आकस्मिक चैकिंग कर आरोपी अधिकारी यादव की कार से 16.32 लाख रू. की राशि जब्त कर ली। एसीबी राजस्थान के महानिदेशक बीएल सोनी, अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एन.एम. व उपमहानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिशनाराम विश्नोई ने भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा की टीम को बधाई दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।

(Visited 627 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!