Tuesday, 10 September, 2024

32 प्रतिशत क्वालिफाई छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड में रूचि नहीं दिखाई

जेईई-एडवांस्ड के ई-प्रवेश पत्र 14 मई से, इस वर्ष 2.31 लाख परीक्षार्थी हुए क्वालिफाई लेकिन सिर्फ 1.60 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

अरविंद
न्यूजवेव @ कोटा
इंजीनियरिंग की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड पहली बार केवल ऑनलाइन मोड में होगी लेकिन इस वर्ष जेईई-मेन में क्वालिफाई हुए 71 हजार (32 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में रूचि नहीं दिखाई। जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 8 मई थी, जिसमें 1,60 लाख परीक्षार्थियों ने ही अपना पंजीयन कराया। जबकि आईआईटी ने पहली बार जेईई-मेन देने वाले 10.43 लाख परीक्षार्थियों में से शीर्ष 2.31 लाख परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया था।

चौंकाने वाली बात यह कि देश के 23 आईआईटी में इस वर्ष बीटेक के लिए 11,509 से अधिक सीटें होंगी, इसके अतिरिक्त गर्ल्स के लिए 779 सीटें एवं 1000 सीटें फॉरेन स्टूडेंट्स के लिए अलग से बढ़ाई गई हैं। गत वर्ष आईआईटी में 121 सीटें रिक्त रह गई थी। इसलिए इस वर्ष जेईई-मेन से 2.31 लाख ( गत वर्ष से 11,000 अधिक) परीक्षार्थी एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किए गए थे। इसके बावजूद 32 प्रतिशत परीक्षार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में रूचि नहीं दिखाना चिंताजनक स्थिति है।

परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट क्यों


पिछले तीन वर्षों के आंकडों पर गौर करें तो यह पहला अवसर होगा जब जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में परीक्षार्थी बढ़ने की बजाय घट रहे हैं। इस वर्ष भी 2016 के समान लगभग 1.50 हजार परीक्षार्थी पेपर देगे, जिसमें से 50 हजार विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया जाएगा।

एक ओर एमएचआरडी ने आईआईटी संस्थानों की वर्ल्ड रैंकिंग सुधारने के लिए 6 अन्य देशों में भी जेईई-एडवांस्ड के सेंटर बनाए है। दूसरी ओर, भारत में परीक्षार्थियों की संख्या कम होना आईआईटी की साख को प्रभावित कर सकता है। कई छात्र नए आईआईटी की तुलना में पुराने एनआईटी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
सीबीएसई के अधिकारिक सूत्रां के अनुसार, इस वर्ष देश के 3234 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की 14,76,608 सीटें हैं, जिसके लिए 22 लाख विद्यार्थी अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं दे रहे हैं।

14 मई से ई-प्रवेश पत्र
20 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड ऑनलाइन परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र 14 मई से 20 मई तक जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित इस प्रवेश परीक्षा में पेपर के बाद 29 मई को परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आंसर की देख सकेंगे। ‘आंसर की’ के बारे में परीक्षार्थी अपना फीडबेक व आपत्तियां 29 व 30 मई को दर्ज करवा सकेंगे। रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा।

जेईई-एडवांस्ड एक नजर में

वर्ष   क्वालिफाई   रजिस्टर्ड  परीक्षार्थी   चयनित
       (लाख में)      (लाख )    (लाख )

2018  2.31       1.60         ….             ….
2017  2.20       1.72       1.59      50,455
2016  1.98       1.56       1.50      36,566

जेईई-एडवांस्ड,2017 में कटऑफ
वर्ग                अंक
सामान्य          128
ओबीसी          115
एससी, एसटी  64
दिव्यांग           32

a

(Visited 315 times, 1 visits today)

Check Also

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विदेशी फैकल्टी से पढ़ने का अवसर

नये कोर्सेस के लिये फिनलैंड की यूनिवर्सिटी सहित अन्य फॉरेन यूनिवर्सिटी से होंगे करार न्यूजवेव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!