एटीट्यूड टेस्ट के लिये 6 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
न्यूजवेव @ कोटा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में प्रवेश के लिये ऑनलाइन एटीट्यूड टेस्ट आगामी 6 जून को होगा। देश के 107 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। देश में संस्थान के कोलकाता, पुणे, मोहाली, भोपाल, बेरहमनपुर, तिरूपति एवं तिरुअनंतपुरम सहित 7 कैंपस हैं, जिनमें बीएस तथा एमएस के ड्यूल डिग्री कोर्स चलाए जाते हैं। सभी कोर्सेस की 1481 सीटें हैं।
KVPY, जेईई एडवांस्ड व एप्टिट्यूड टेस्ट से दाखिला
कॅरियर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं तथा 12वीं पास विद्यार्थी इन संस्थानों में तीन तरह से एडमिशन ले सकते हैं। पहला, KVPY फैलोशिप के आधार पर विद्यार्थी 26 मई से ऑनलाइन आवेदन कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
दूसरा, जेईई-एडवास्ड में चयनित विद्यार्थी मेरिट के आधार पर 15 जून से प्रवेश ले सकेंगे। तीसरा, संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मेरिट से प्रवेश दिये जाते हैं। 6 जून को होने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट के लिये 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथी में बदलाव हुआ तो वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी जाएगी।
3 घंटे में 180 अंकों का पेपर
ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स तथा बायोलॉजी प्रत्येक विषय से 15-15 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 60 प्रश्न 180 अंकों के होंगे। पेपर हिंदी एवं अंग्रेजी में होगा। इसमें -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।