न्यूजवेव @ जयपुर/कोटा
राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (RPVT-2020) में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून से बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। विद्यार्थी 26 जून तक विलम्ब शुल्क से आवेदन कर सकते हैं। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज, बीकानेर द्वारा यूनिवर्सिटी व संबद्ध संस्थानों के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (BVSC & AH) कोर्स में इस ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा से एडमिशन दिये जाते हैं। इसका आवेदन शुल्क ₹2600 है।
यह ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1बजे तक जयपुर एवं बीकानेर के परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिये विद्यार्थी की आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 तक 17 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अपर-एज लिमिट में कैटेगरी विद्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों हेतु अपर एज लिमिट 25 वर्ष है। याद दिला दें कि सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में भाग के लिये भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कोई अपर-एज लिमिट नहीं है। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आरपीवीटी-2020 के लिये अपर-एज लिमिट का प्रावधान रखना न्याययसंगत नहीं है।
राजस्थान के मूल-निवासी ही पात्र
RPVT-2020 के लिए सिर्फ राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगे। RPVT में 12वीं बोर्ड के प्रतिशत की पात्रता नीट से अलग है। आरपीवीटी में विद्यार्थी के 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा अंग्रेजी में सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होना आवश्यक है। जबकि आरक्षित वर्ग के लिये यह प्रतिशत 47.5 प्रतिशत है।
RPVT-2020 के लिये 20 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
(Visited 353 times, 1 visits today)
News Wave Waves of News



