आईआईटीयन, बीटेक या एमबीए डिग्री धारी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
न्यूजवेव, नईदिल्ली
फेसबुक ने भारत में अपनी बढ़ती लोकप्रियता एवं सेवाओं को विस्तार देने के लिए कुछ बडे़ शहरों में विभिन्न उच्च पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। फेसबुक कंपनी अपने प्रोफेशनल्स को आकर्षक पैकेज, चेलेंज और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स से लेकर फन एक्टिविटीज तक परफेक्ट प्रोफेशनल लाइफ देती हैं। फेसबुक में पहले से कई भारतीय आईआईटीयन, इंजीनियर एवं एमबीए डिग्रीधारी देश-विदेश मं उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं।
भारत के इन शहरों में ये रिक्त पद
– डायरेक्टर एंड हेड ऑफ पार्टनरशिप्स (गुरूग्राम)
– एमडी एंड वाइस प्रेसीडेंट व जीएमएस रिक्रूटर (गुरूग्राम)
– हेड ऑफ क्लाइंट सॉल्यूशंस (मुंबई, गुरूग्राम)
– बिजनेस मार्केटिंग मैनेजर (गुरूग्राम)
– क्वालिटी ऑपरेशंस प्रोजेक्ट मैनेजर (मुंबई,नईदिल्ली,हैदराबाद,गुरूग्राम)
– प्रोडक्ट ग्रोथ मैनेजर (नईदिल्ली, मुंबई, हैदराबाद)
– हेड ऑफ पॉलिसी प्रोग्राम व पॉलिसी प्रोग्राम मैनेजर (नईदिल्ली)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
डायरेक्टर एंड हेड ऑफ पार्टनरशिप्स: सीनियर लीडरशिप की भूमिका के लिए 15 से 20 वर्ष का अनुभव हो। फेसबुक के स्ट्रेटिजिक व कॉम्पीटेटिव पॉजिशन की समझ। बिजनेस संबंधी विषय या मार्केटिंग में एमबीए को वरीयता।
क्वालिटी ऑपरेशंस प्रोजेक्ट मैनेजर: मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री। ऑपरेशंस, एनालिटिक्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग या समकक्ष टीम में 3 वर्ष से ज्यादा का अनुभव या एक्सेल में दो साल से ज्यादा का अनुभव या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का एक वर्ष से ज्यादा का अनुभव। एनालिटिकल व प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स के साथ स्ट्रेटिजिक थिंकिंग जरूरी।
प्रोडेक्ट ग्रोथ मैनेजरः प्रोडक्ट मैनेजमेंट व डवलपमेंट में 6 से ज्यादा वर्ष का अनुभव। कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या संबंधित टेक्निकल क्षेत्र में डिग्री जरूरी।
मैनेजिंग डायरेक्टर व वाइस प्रेसिडेंटः 15 से 20 वर्षों की सीनियर लीडरशिप एक्सपीरियंस, बिजनेस डेवलपमेंट टीम, मार्केटिंग ग्लोबल आर्गेनाइजेशन व ग्लोबल कंसल्टेटिव सेल्स में 12 से 15 वर्षों का अनुभव। बिजनेस संबंधी ब्रांच या मार्केटिंग में एमबीए को प्राथमिकता।
जीएमएस रिक्रूटर: संबंधित फील्ड में 7 वर्ष से ज्यादा का अनुभव
हेड ऑफ क्लाइंट सॉल्यूशंसः संबंधित फील्ड में 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव। डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव हो।
बिजनेस मार्केटिंग मैनेजरः एमबीए डिग्री। ब्रांड मैनेजमेंट में 9 से 12 वर्षों का अनुभव।
पॉलिसी प्रोग्राम मैनेजरः प्लानिंग एवं एग्जीक्यूटिंग पब्लिक पॉलिसी में 6 वर्ष से ज्यादा अनुभव।
हेड ऑफ पॉलिसी प्रोग्राम्सः प्लानिंग एवं एग्जीक्यूटिंग पब्लिक पॉलिसी में 8 वर्ष से ज्यादा अनुभव।