न्यूजवेव @ नईदिल्ली
अमेरिका स्पेस एजेंसी (नासा) पहली बार प्रायोगिक तौर पर ध्वनि से तेज (सुपरसोनिक) उड़ने वाला ध्वनि रहित विमान बनाने की तैयारी में है। इस विमान की डिजाइनिंग कुछ इस तरह की गई है कि यह अन्य सुपरसोनिक विमानों से अलग होगा। इसकी रफ्तार ध्वनि से तेज तो होगी लेकिन जमीन पर लोगों को सुनाई नहीं देगी। वर्तमान नियमसुपरसोनिक विमानों को यात्री हवाई अड्डों पर लैंड करने से रोकते हैं।
इस कारण, नासा इस सुपरसोनिक विमान से मिलने वाले आंकड़ों का उपयोग शहरी उड़ानों के लिए सुपरसोनिक विमान बनाने में करेगी ताकि यात्री हवाई अड्डों पर लैंड करने में कोई परेशानी नहीं हो। नासा ने अपने इस एक्स प्लेन के लिए एरोनॉटिक्स कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ 247.5 मिलियन डॉलर (करीब 16.12 अरब रुपए) में समझौता किया है। कंपनी साल 2021 के अंत तक विमान एजेंसी को सौंप देगी। नासा के एरोनॉटिक्स डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रशासक जिम लेन ने कहा कि हम इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। हर किसी के फायदे के लिए सुपरसोनिक उड़ान की तकनीकी बाधाओं को हल करने की हमारी लंबी परंपरा रही है।
आंकड़ों का उपयोग सुपरसोनिक यात्री विमान बनाने के लिए
नासा की ऐसी तैयारी है कि वह जनहित से जुड़े सभी आंकड़े 2025 तक संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीओएओ) को सौंप दे। इसके बाद सुपरसोनिक विमानों का वाणिज्यिक संचालन हो सकेगा।
प्रस्तावित विमान की खासियत
1 लंबाई- 94 फीट
2 पंख- 29.5 फीट
3. वजन- 14651 किलोग्राम
4- स्पीड 1539 किमी प्रति घंटे
5- विमान 55000 फीट पर उड़ सकेगा
6- सिंगल पायलट
इंजन-टी- 38 ट्रेनिंग जेट, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले एयरक्राफ्ट में उपयोग होता है
प्रोजेक्ट पूरा होगा- 3 साल में