Thursday, 18 April, 2024

अब जेईई-एडवांस्ड पर टिकी नजरें

जेइेई-मेन रिजल्ट: टॉप-24 स्टूडेंट्स को एक समान परसेंटाइल,जेईई-मेन सितंबर में 6.35 लाख ने दी परीक्षा 
न्यूजवेव@कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई-मेन,2020 के रिजल्ट में विभिन्न राज्यों के 24 विद्यार्थियों ने एक समान परसेंटाइल के साथ 100 एनटीए स्कोर अर्जित कर नया कीर्तिमान रचा है। इनमें राजस्थान से चार विद्यार्थी आर.मुहेंद्र राज, पार्थ द्विवेदी, अखिल अग्रवाल तथा कोटा के अखिल जैन ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इनमें एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के क्लासरुम स्टूडेंट अखिल जैन ने एआईआर 11, आर मुहिन्द्र राज ने एआईआर 13, पार्थ द्विवेदी ने एआईआर 14 तथा अखिल अग्रवाल ने एआईआर 17 प्राप्त की है। इस रिजल्ट में सभी स्टेट के 55 टॉपर स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई जिसमें से 24 को 100 एनटीए परसेंटाइल स्कोर मिला है। सभी राज्यों में शीर्ष स्कोर अर्जित करने वाली 38 छात्राओं की सूची भी जारी की गई है। खास बात यह रही कि कुछ राज्यों में 99.90 परसेंटाइल वाले विद्यार्थियों को भी स्टेट टॉपर होने का खिताब मिला है।
तेलंगाना से सर्वाधिक 8 टॉपर्स
घोषित रिजल्ट में 7 राज्यों के 24 विद्यार्थियों में ऑल इंडिया मेरिट सूची में शीर्ष स्थान बनाया। इनमें तेलंगाना से सर्वाधिक 8, राजस्थान व दिल्ली एनसीआर से 4-4, आंध्रप्रदेश से 3, हरियाणा से 2 एवं गुजरात व महाराष्ट्र से 1-1 विद्यार्थी ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। ये सभी विद्यार्थी अब जेईई-एडवांस्ड की तैयारी में जुट गये हैं।
राज्य में 20 हजार ने नहीं दी परीक्षा
गौरतलब है कि 1 से 6 सितंबर तक 233 शहरों के 660 परीक्षाकेेंद्रों पर 6.35,000 परीक्षार्थियों ने सीबीटी मोड में परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के लिये 8.58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 2.25 लाख (25 फीसदी) विद्यार्थी कोरोना महामारी अथवा अन्य कारणों से पेपर देने नहीं पहुंचे। राजस्थान से जेईई-मेन सितंबर में 19 परीक्षा केंद्रों से 45,227 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। जबकि जनवरी में राज्य से 65,447 ने यह परीक्षा दी थी। अर्थात राज्य में लगभग 20 हजार विद्यार्थी इस बार अनुपस्थित रहे।
अब जेईई-एडवांस्ड 27 सितंबर को
जेईई-मेन में चयनित परीक्षार्थियों में से शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित होंगे जो 27 सितंबर को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई-एडवांस्ड के लिये इस वर्ष 12 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। 12 सितंबर से इसके लिये रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिये गये हैं।
जेईई-एडवांस्ड के लिये 2.50 लाख क्वालिफाई
जेईई-मेन के आधार पर सभी केटेगरी से शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किये गये हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 तथा एसटी वर्ग के 18,750 विद्यार्थी चयनित हुये हैं।
कोटा के कोचिंग संस्थानों में खुशी की लहर
शिक्षा नगरी कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों से सैंकडों की संख्या में विद्यार्थी जेईई-मेन में शीर्ष स्कोर से चयनित हुये हैं।
एलन के टॉप 100 में 28 स्टूडेंट्स- एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 5 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए हैं। इनमें 4 क्लासरूम व 1 डीएलपी से हैं। ऑल इंडिया मेरिट के टॉप-100 में 28 एलन स्टूडेंट्स शामिल हैं, इसमें 22 क्लासरूम तथा 6 दूरस्थ शिक्षा से हैं। टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। 10 राज्यों में एलन स्टूडेंट्स स्टेट टॉपर रहे। इसमें आसाम में इशान दत्ता, चंडीगढ़ में कुअंरप्रीत, दादर-नागर हवेली में शरद विश्वकर्मा, दमन-दीव में गुंजन अतुल शिंदे, दिल्ली में निशांत अग्रवाल, जम्मू-कश्मीर में आर्यन गुप्ता, केरल में अद्वेत दीपक, मध्यप्रदेश में आकर्ष जैन, उत्तराखंड में बशर अहमद तथा राजस्थान में चारों विद्यार्थी संयुक्त स्टेट टॉपर रहे। संस्थान की 9 छात्राएं राज्यों में गर्ल्स टॉपर्स भी हैं।
कॅरिअर पॉइंट से 64 को 99 परसेंटाइल से उपर- कॅरिअर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान 64 विद्यार्थियों के 99 परसेंटाइल से ऊपर तथा 21 विद्यार्थियों के 99.50 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर रहा। टॉप स्टूडेंटस में अनिकेत कुमार के 99.79 परसेंटाइल रहे।
रेजोनेंस से 12,464 चयनित- रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान से जेईई-मेन में 12,464 विद्यार्थी सफल रहे हैं। जिसमें 10,161 क्लासरूम से तथा 2303 डीएलपी से हैं। इनमें से 7812 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई हुये हैं। संस्थान के 5 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। जिसमें से 3 क्लासरूम से हैं। टॉप-200 में रेजोंनेंस के 23 विद्यार्थी चयनित हुये हैं। वायब्रेंट एकेडमी, न्यूक्लिअस एजुकेशन, मोशन तथा राव आईआईटी सहित अन्य कोचिंग संस्थानों में भी रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी रहा।

(Visited 228 times, 1 visits today)

Check Also

हमने सारी बाधायें दूर की, कोटा में हवाई सेवा जल्द शुरू होगी -सीएम भजनलाल शर्मा

न्यूजवेव @कोटा  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में जो परिवर्तन …

error: Content is protected !!