न्यूज वेव, कोटा
महर्षि अरविन्द इंजीनियरिंग कॉलेज, रानपुर में शुक्रवार को स्टूडेंट््स एवं फैकल्टी के लिए स्किल डेवलपमेंट शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के 150 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
समारोह का उद्घाटन डी.एस.टी. की रिसर्च साइंटिस्ट श्रीमति प्रतिभा श्रृंगी ने किया तथा एसबीसी के भूतपूर्व सलाहकार बी.एस.गुप्ता एवं वित्तीय सलाहकार विजय माहेश्वरी आदि ने प्रशिक्षण दिया।
शिविर संयोजक आशीष शर्मा ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा स्किल डेवलपमेंट से स्टार्टअप के प्रोसेस की जानकारी दी।
शिविर में कॉलेज की वाईस प्रिसिंपल डॉ. तृप्ती शर्मा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एचओडी अमित त्रिपाठी, सिविल इंजीनियरिंग की एचओडी श्रीमति पुजा गुप्ता, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी भूपेन्द्र गोयल, बीटेक फर्स्ट ईयर एचओडी श्रीमति निर्मल माथुर आदि उपस्थित रहे।