Saturday, 27 April, 2024

अ.भा.मेड़तवाल समाज की तीर्थनगरी खैराबादधाम में 12-13 फरवरी को विराट परिचय सम्मेलन

  • तीन दिवसीय महासंगम में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी ।
  • 14 फरवरी को बसंत पंचमी महोत्सव में उमडेंगे हजारों श्रद्धालु।

न्यूजवेव @ रामगंजमंडी/कोटा

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम की ओर से अ.भा. मेडतवाल वैश्य समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12-13 फरवरी को तीर्थनगरी खैराबाद में आयोजित होगा। 14 फरवरी को मंदिर परिसर में पारंपरिक बंसत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री विष्णुप्रसाद करोडिया मंडावर ने बताया कि परिचय सम्मेलन के साथ रात्रि में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होगा।

परिचय सम्मेलन प्रभारी विष्णुप्रसाद करोडिया, इंदौर ने बताया कि इस विराट परिचय सम्मेलन मे विभिन्न राज्यों के शहर-कस्बों से 1200 से अधिक अविवाहित युवक-युवती अभिभावकों सहित पहुंचेंगे। खैराबाद में तीन दिवसीय धार्मिक-सामाजिक मेले की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश व राजस्थान की विभिन्न पंचायतों में पीले चांवल बांटकर तीर्थनगरी में आने का न्यौता दिया है। बसंत महोत्सव को देखते हुये इस सामाजिक महासंगम में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है।
परिचय स्मारिका विमोचन 4 फरवरी को
उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को मां फलौदी के सम्मुख परिचय स्मारिका मधुर मिलन-2024 का विमोचन किया जायेगा। उसके बाद सभी पंचायतों में इसका वितरण कर दिया जायेगा ताकि प्रतिभागियों को संभावित जीवनसाथी का चयन करने में मदद मिल सके। परिचय सम्मेलन में राजस्थान व मध्यप्रदेश के गांव-कस्बों में अपने व्यवसाय कर रहे एवं नईदिल्ली, नोएडा, पुणे, मुंबई, गुरूग्राम, बैंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जयपुर, कोटा सहित विदेश में जॉब कर रहे प्रोफेशनल युवक-युवतियों ने बडी संख्या में अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं।
महासंगम के लिये ये समितियां गठित
आयोजन समिति के संरक्षक गोपालचंद्र गुप्ता बारवां वाले, भंवरलाल सिंघी व मोहन लाल चौधरी ने बताया कि अ.भा.परिचय सम्मेलन व निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिये केंद्रीय कार्यकारिणी ने विभिन्न समितियां गठित की हैं। परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक विष्णुप्रसाद करोड़िया, इंदौर एवं पुरुषोत्तम घाटिया बकानी, राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले, सुरेंद्र फोफलिया सुनेल सह-संयोजक बनाये गये हैं।
परिचय स्मारिका समिति में राजेश गुप्ता, भोपाल व जया गुप्ता, झालावाड, अर्थ संग्रह समिति में कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया ब्यावरा संयोजक व पुरुषोत्तम घाटिया, बकानी, कैलाश नारायण गुप्ता टाटा वाले, कमलेश गुप्ता कालीपीठ, दिलीप गुप्ता क्वालिटी ब्यावरा, कैलाशचंद्र दलाल कोटा, जगदीश गुप्ता, इंदौर, विष्णु करोड़िया इंदौर, राधेश्याम गुप्ता, मंडावर वाले, सुरेंद्र फोफलिया, पुरुषोत्तम कपास्या इंदौर, राजेंद्रप्रसाद गुप्ता पनवाड सह-संयोजक होंगे।

मीडिया प्रभारी अशोक भगत पचोर ने बताया कि 12 फरवरी को केंद्रीय कार्यकारिणी में महिला सदस्य व अ.भा. मेडतवाल महिला मंडल की टीम विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन, आईकार्ड एवं परिचय स्मारिका वितरण व्यवस्था संभालेंगी। मंच व्यवस्था समिति में संगीता सर्राफ खिलचीपुर, जया गुप्ता झालावाड, मंजू गुप्ता पचोर, पुष्पा गुप्ता ब्यावरा, पार्षद गिरिराज जुलानिया जीरापुर होंगे। टेंट व बिजली व्यवस्था में बालमुकुंद गुप्ता थानेदार, पुरुषोत्तम चौधरी गुड्डा, मां फलौदी प्रसादी व्यवस्था में कैलाश नारायण गुप्ता टाटा वाले तथा भोजन व्यवस्था समिति में महामंत्री विष्णुप्रसाद करोड़िया मंडावर संयोजक होंगे। इसमें जगदीश चंद्र गुप्ता इंदौर, बृजमोहन गुप्ता सोयत, अशोक गुप्ता, अकलेरा, नवयुवक संघ खैराबाद व मेडतवाल समाज रामगंजमंडी सहयोग करेंगे।

14 फरवरी को मंदिर पर बसंत पंचमी दर्शन व्यवस्था के लिये जगदीश गुप्ता MRF रामगंजमंडी, संयोजक एवं अशोक गुप्ता अकलेरा व रामगंजमंडी मेडतवाल समाज सहयोगी होंगे। भोजन व्यवस्था में अ.भा.मेडतवाल नवयुवक संघ एवं अ.भा. मेडतवाल महिला मंडल की टीमें सहयोग करेंगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति में बृजमोहन गुप्ता सोयत संयोजक एवं दिनेश गुप्ता गागोरनी वाले इंदौर व अशोक गुप्ता बबलू अकलेरा सह-संयोजक बनाये गये हैं।

(Visited 295 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!