Saturday, 11 January, 2025

श्री मेडतवाल नवयुवक संघ ब्यावरा का स्वर्णिम महोत्सव 12 जनवरी को

समाज के विभिन्न सेवा कार्यों में पचास साल रहे बेमिसाल , समाजबंधुओं में जबर्दस्त उत्साह
न्यूजवेव @ ब्यावरा

श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा की 50वीं वर्षगांठ पर 12 जनवरी रविवार को श्री माधव जीन परिसर में स्वर्णिम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नवयुवक संघ अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता मलावर वाले, सचिव लोकेश गुप्ता भैंसाना वाले व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता सर ने बताया कि महोत्सव में आरएसएस के मध्य भारत प्रांतीय कार्यवाह श्री हेमंत सेठिया मुख्य अतिथी होंगे। समारोह में मेडतवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ माणकचंद आचोलिया, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर, मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज, खैराबाद के व्यवस्था संचालक श्री मोहनलाल चौधरी विशिष्ट अतिथी होंगें। मेडतवाल वैश्य समाज, ब्यावरा के अध्यक्ष गिरिराज सिंगी अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि रविवार प्रातः 11ः30 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फलौदी वंदना के साथ स्वर्णिम महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मंचासीन अतिथी नवयुवक संघ, ब्यावरा की स्मारिका ‘स्वर्णिम साक्षी’ का विमोचन करेंगे। जिसमें 1974 से 2024 तक 50 वर्ष तक की उत्कृष्ट समाजसेवा को प्रस्तुत किया गया है। इसके बाद समारोह के मुख्य वक्ता श्री हेमंत सेठिया का प्रेरक उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में समाज के युवक-युवतियों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस अवसर पर ब्यावरा पंचायत से सम्पूर्ण समाजबंधु एवं राजस्थान व मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों से समाज के प्रतिनिधीगण भाग लेंगे। अंत में सायं 5ः30 बजे से स्वरूचि भोज का आयोजन होगा।
मेडतवाल समाज ब्यावरा के अध्यक्ष गिरिराज सिंगी, सचिव रामबाबू किल्ला वाला, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता घाटीवाला एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रचना करोडिया, सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता व कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता गुप्ता ने सभी समाजबंधुओं से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लेकर मां फलौदी की सेवा के इस महायज्ञ में अपनी आहूति अवश्य दें। महोत्सव के लिये ब्यावरा पंचायत को स्वागत द्वारों से सजाया जा रहा है।
बेमिसाल है स्वर्णिम सेवा काल
सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों में हमेशा तन-मन-धन से निस्वार्थ सेवा के शिखर पर रही ब्यावारा पंचायत ने अनूठे सेवा कार्यों का स्वर्णिम इतिहास रचा है। किसी समाज में जब ऐसी अटूट कर्तव्य निष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना को लेकर युवा वर्ग आगे बढता है तो समाज में चहुंमुखी सौहार्द्र, समन्वय, भाईचारा और मिलनसारिता दिखाई देती है। युवा वर्ग का उद्देश्य, काम करने का सरल तरीका, परोपकार की भावना समाज में नई किशोर उम्र की पीढी की दशा और दिशा दोनो को सकारात्मक बना देती है। सामाजिक कार्यक्रमों में सेवा कार्य करने से नाम व पद मिलेगा अथवा यश मिलेगा इसकी कामना किये बिना कडी मेहनत से आयोजन को सफल बनाना नवयुवक संघ ब्यावरा की पहचान है।
सेवा का अनूठा कारवां
युवा समाजसेवी मनोज जुलानिया पढ़ाना ने बताया कि ब्यावरा नवयुवक संघ द्वारा समाज के बाहर भी वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा के प्रकल्प चलाये जा रहे है। भीषण गर्मी के मौसम में निशुल्क जल सेवा, बसंत पर्व पर रक्तदान शिविर, शरद ऋतू मे निर्धन परिवारों को गर्म कपड़ो का वितरण, निशुल्क विवाह समारोह मे बेटियों के लिए उपहार और अन्य पंचयतो मे जाकर भी स्टाल सेवा और कोरोना जैसी विपदा मे भी मेडिकल एवं असहाय के लिए राशन समान का वितरण आदि ऐसे उदाहरण है जिनसे नवयुवक संघ ब्यावरा को विशिष्ट पहचान मिली है। समाज की सभी पंचायतों से पदाधिकारियों सहित गणमान्य समाजबंधुओं को ब्यावरा स्वर्णिम महोत्सव हेतु आमंत्रित किया गया है।

(Visited 56 times, 1 visits today)

Check Also

विप्र फाउंडेशन का विशाल अन्नकूट एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल कोटा में

ब्राम्हण समाज की राष्ट्रीय एकता, दिशा और दशा पर होगा मंथन  807 से अधिक युवक-युवतिया …

error: Content is protected !!