Monday, 13 January, 2025

आपके सपनों को किसी पिनकोड की आवश्यकता नहीं- धोनी

-एलन स्टूडेंट्स के कोच बने भारतीय क्रिकेट के सितारे एमएस धोनी

 -भारतीय क्रिकेट के आइकन एमएस धोनी की एलन ऑनलाइन के साथ हुई साझेदारी

न्यूजवेव@ नईदिल्ली
देश के हर विद्यार्थी को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के लिये शिक्षा और खेल जगत के दो आइकन का मिलन हुआ है। भारत में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में प्रमुख नाम एलन ने क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी की है।
एलन के साथ जुड़ते हुए एमएस धोनी ने कहा, “जब एलन ऑनलाइन  (ALLN Online) आपके साथ हो तो सपनों को किसी पिन कोड की आवश्यकता नहीं होती। अगर रांची का युवा दुनिया को जीत सकता है, तो मेरा मानना है कि अटूट समर्पण, उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक मानसिकता के साथ छात्र की सफलता संभव है – चाहे आप कहीं से भी हों।“

Mahi with ALLEN

रांची से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सफलता के जादूगर रहे धोनी का एलन के साथ जुड़ना दर्शाता है कि यदि स्टूडेंट्स के पास सही तैयारी, अनुशासन एवं मार्गदर्शन हो तो उसका हर सपना पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में विश्वसनीय संस्थान एलन ने 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करने में मार्गदर्शन दिया है। अब एलन भारत के ग्रामीण व दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के लिए विस्तार कर रहा है और यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक छात्र को विश्वस्तरीय संसाधन उपलब्ध हों। अपने स्टडी कैम्पस और एलन ऑनलाइन के बड़े नेटवर्क से प्रयास है कि सफलता की राह में कोई भी छात्र पीछे नहीं छूटे।
एलन ऑनलाइन अत्याधुनिक तकनीक और पर्सनलाइजेशन का उपयोग कर संस्थान की 36 से अधिक वर्षों की अनुभवी विरासत को स्टूडेंट्स को घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है। एमएस धोनी के साथ मिलकर एलन छात्रों की भौगोलिक बाधाओं को दूर करने तथा अपनी क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।
एलन के साथ एमएस धोनी की साझेदारी का अभियान एक चाय की टपरी पर छोटे शहर की आकांक्षाओं का सार प्रस्तुत करता है। इसमें धोनी जेईई व नीट पर चर्चा कर रहे स्टूडेंट्स को आश्चर्यचकित करते हैं। अपनी खास शैली में धोनी उन्हें अपने सपनों को पूरा के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें एलन ऑनलाइन से परिचित कराते हैं। वो कहते हैं एलन ऑनलाइन एक ऐसा मंच है जो देशभर के छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टीज का मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाता है। एलन ऑफलाइन माध्यम में पहले से ही स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी और शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में सहायक रहा है।

हर छात्र को एक समान तैयारी का वातावरण 
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नितिन कुकरेजा ने साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “एमएस धोनी सहजता, संकल्प और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं और यही गुण एलन भी अपने हर छात्र में सम्प्रेषित करने का प्रयास करता है। भारत को विश्वकप में जीत दिलाने के लिए उनकी कप्तानी का सफर यह साबित करता है कि यदि महत्वाकांक्षा का उचित मार्गदर्शन से मिलान हो जाता है तो सब कुछ संभव है। धोनी के साथ मिलकर, हम सीमाओं के बंधन को तोड़ रहे हैं। यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत के हर कोने के छात्र को एक समान तैयारी का वातावरण एवं संसाधन मिल सके।

एलन ऑनलाइन की सीईओ आभा माहेश्वरी ने कहा, “ग्लोबल तकनीक ने शिक्षा को बदल दिया है। अब लोकेशन और एक्सेस से जुड़ी चुनौतियां से आगे सबको समान एजुकेशन मिल रही है। एलन ऑनलाइन के माध्यम से हम अपनी कक्षाओं से सीधे छात्रों की स्क्रीन पर वही विश्वसनीय मार्गदर्शन और शैक्षणिक उत्कृष्टता ला रहे हैं और हमारे परिणाम यह साबित भी कर रहे हैं। एलन ऑनलाइन ने आईआईटी-जेईई 2024 में आल इंडिया रैंक-69 के साथ उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। एलन ऑनलाइन के 112 छात्रों ने देश की शीर्ष आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया और 100 से अधिक ऑनलाइन लाइव कोर्स के स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे।
एमएस धोनी से यह अनुबंध क्वालिटी एजुकेशन को सबके लिये सुगम बनाने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एलन के नेशनल नेटवर्क को मजबूत करेगा। एमएस धोनी की भागीदारी एलन के मिशन में विश्वसनीयता और प्रेरणा जोड़ती है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि के छात्रों और उनके परिवारों को बड़े सपने देखने एवं उन्हें साकार करने के लिए सशक्त बनाती है।

एलन ऑनलाइन से राह हुई आसान
एलन ऑनलाइन प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन और एडवांस्ड), प्री-मेडिकल (नीट-यूजी) और प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन में एलन की विशेषज्ञता को एप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा रहा है। इससे एलन के एक्सपर्ट फैकल्टी और अध्ययन सामग्री तक स्टूडेंट्स की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। साथ ही स्कोर जैसी व्यक्तिगत सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।

(Visited 62 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!