Monday, 29 April, 2024

IJSO में गोल्ड मेडल विजेता छात्रों का एलन में सम्मान

न्यूजवेव @ कोटा
20वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (IJSO) में 5 स्वर्णपदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मान किया गया। बैंकाक में 1 से 9 दिसंबर तक हुये 20वें आईजेएसओ में 54 देशों के 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें भारतीय टीम ने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 स्वर्ण और एक रजत पदक है।

भारतीय टीम में सोहम पेडणेकर, कनिष्क जैन, महरूफ खान, दिव्य अग्रवाल एवं रूद्र पेठानी ने स्वर्ण पदक और अर्चित भालोदिया ने रजत पदक जीता है। ये सभी छात्र एलन में अध्ययनरत हैं। एलन निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी एवं सीईओ नितिन कुकरेजा सहित टीम के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।


निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि पूरे देश के लिये गौरव की बात है। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि संस्थान निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए हम 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध हैं। ये परिणाम इन प्रयासों का ही प्रतिफल है। निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने टीम के विजेता विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अब तक 34 गोल्ड, 5 सिल्वर मैडल जीते
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने 2015 से अब तक इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में 34 गोल्ड और 5 सिल्वर मैडल जीते हैं। इस वर्ष 20वां आईजेएसओ हुआ। आईजेएसओ 2014-15 में दो गोल्ड व एक सिल्वर, 2015-16 में चार गोल्ड, 2016-17 में चार गोल्ड, दो सिल्वर, 2017-18 में चार गोल्ड, एक सिल्वर, 2018-19 में छह गोल्ड, 2020-21 में चार गोल्ड, 2021-22 में पांच गोल्ड एवं 2022-23 में पांच गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल हासिल किया है।

 

(Visited 141 times, 1 visits today)

Check Also

वर्ग विशेष की 100 % वोटिंग की बात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे जनताः मुख्यमन्त्री

सीएम-डिप्टी सीएम ने बिरला के लिए किया प्रचार न्यूजवेव@कोटा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री …

error: Content is protected !!