Wednesday, 16 April, 2025

‘एक मिनट, एक साथ गीता पाठ’ अभियान में एलन के हजारों विद्यार्थियों ने पढे़ श्लोक

गीता जयंती पर कोटा में एलन संस्थान ने किया प्रेरक आयोजन
न्यूजवेव @कोटा
गीता जयंती के पावन अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से वैश्विक अभियान ‘एक मिनट-एक साथ गीता पाठ’ में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के हजारों विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेते हुये निर्धारित समय पर गीता के श्लोकों का सामूहिक वाचन किया।
एलन निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार, सुबह 11 बजे हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ गीता के तीन श्लोकों का तन्मयतापूर्वक शिक्षकों के साथ वाचन किया। इस गीता पाठ में प्रथम अध्याय का प्रथम श्लोक, 9वें अध्याय का 22वां श्लोक एवं 18वें अध्याय का 78वां श्लोक शामिल है। तीनों श्लोकों में संपूर्ण गीता का सार है। उन्होंने कहा कि गीता सभी बच्चों में अच्छे संस्कार डालती है एवं गीता से ही बच्चों को सही दिशा में ले जाया जा सकता है। गीता मनीषी के आव्हान पर संपूर्ण विश्व एवं भारत में विभिन्न स्थानों पर एक मिनट-एक साथ गीता पाठ का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर कक्षाओं में भी शिक्षकों ने सबसे पहले भगवत् गीता का महत्व के बारे में बताया। भगवत गीता में लिखे श्लोकों की व्याख्या की गई। इसके बाद प्रार्थना की मुद्रा में तीनों श्लोकों का उच्चारण किया गया। याद रहे कि संस्कार से सफलता तक’ जैसे पवित्र उद्देश्य के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट देशभर से कोटा आने वाले कोचिंग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ वर्षपर्यंत विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक परोपकार की गतिविधियों से मोटिवेट कर रहा है।

(Visited 87 times, 1 visits today)

Check Also

नगवा की माटी जो लालों के खून से इतिहास लिखती है

अमर शहीद मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस 8 अप्रैल: एक नेत्र चिकित्सक की नजर से …

error: Content is protected !!