Thursday, 18 September, 2025

एलन द्वारा 20 स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड व कम्प्यूटर भेंट

न्यूजवेव @ कोटा
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश मे अग्रणी संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड शिक्षा व संस्कारों के साथ अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) को अनवरत निभा रहा है। हाल में एलन की ओर से विद्याभारती द्वारा कोटा जिले में संचालित 20 विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड व कम्प्यूटर्स दिए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में एक स्मार्ट बोर्ड व पांच कम्प्यूटर सिस्टम शामिल हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (COO) सीए ललित माहेश्वरी एवं विद्या भारती के जिला सचिव सतीश कुमार गौतम ने कोटा जिले रामगंजमंडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर शिशु वाटिका एवं चेचट स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन कर स्मार्ट बोर्ड्स का शुभारंभ किया। उन्होनें विद्यार्थियों से स्मार्ट बोर्ड से हो रही पढ़ाई एवं अन्य फायदों के बारे में जानकारी ली। विद्यालय प्रबंध समितियों ने एलन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संस्थानों के प्राचार्य एवं आचार्यगण भी मौजूद रहे।
(Visited 74 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, …

error: Content is protected !!