Tuesday, 18 November, 2025

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को सिल्वर मेडल से नवाजा
न्यूजवेव @ कोटा 

कॅरियर पॉइंट विश्वविद्यालय कोटा (CPU) के छठे दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के 700 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां देकर सम्मानित किया गया। सी.पी. ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह मे विवि के कुलाधिपति प्रमोद माहेश्वरी, निदेशक ओम माहेश्वरी, शैलेन्द्र माहेश्वरी, कुलपति प्रो.(डॉ.) सुमेर सिंह, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. (डॉ.) कमल अरोड़ा, कुलसचिव डॉ. रविशंकर, मुख्य लेखा अधिकारी महेश बांगरिया, संकायों के अध्यक्ष व गणमान्य अतिथि शामिल हुए ।


चांसलर प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सादगीपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढे़। वे साधारण परिवार से सीखते हुये देश के उच्च शिखर तक पहुंचे। उनमें नवाचार करते हुये हमेशा कुछ नया करने और सीखने की लालसा रही। जिससे अंतरिक्ष तकनीक में भारत को नंबर-1 बन गया है। असफलता से कभी डरें नहीं, वह सफलता की पहली सीढ़ी है। युवा देश के सुनहरे भविष्य के अन्वेषक हैं। आप अपने क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करते रहें।
65 प्रतिशत को अच्छे पैकेज पर जॉब


कुलपति डॉ. सुमेर सिंह ने बताया कि सीपीयू कोटा के 65 प्रतिशत विद्यार्थियों को आईटी, फार्मा, बिजनेस और टेक कंपनियों में जॉब मिला, जबकि 35 प्रतिशत उच्च शिक्षा के लिये आगे अध्ययन कर रहे हैं। अंतिम दो बैच के 34 विद्यार्थी सरकारी सेवा परीक्षाओं में चयनित हुए हैं। सीपीयू से जॉब प्लेसमेंट 4 लाख से 33 लाख तक वार्षिक पैकेज पर हुये हैं। रिसर्च में सीपीयू से 972 पुस्तकें प्रकाशित हुई और 45 रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। सीपीयू विद्यार्थियों व शिक्षकों ने 35 पेटेंट अपने नाम दर्ज करवाने का कीर्तिमान बनाया है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी उपाधि लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये चुनौतियों को अवसर में बदलने का संकल्प लें।


कुलसचिव डॉ. रविशंकर ने बताया कि छठे दीक्षांत समारोह में मंचासीन अतिथियों ने 700 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि, स्वर्ण व रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें सभी संकायों की डिग्री, डिप्लोमा और पीएचडी शामिल है। पढाई के दौरान असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले 27 को स्वर्ण एवं 23 को रजत पदक प्रदान किए गए।

(Visited 120 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!