Thursday, 14 August, 2025

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरपी पर उपयोगी वर्कशॉप

न्यूजवेव @कोटा
कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा स्पाईनल एंड ज्वाइंट मेनीपुलेशन पर दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता सर्टिफाइड स्पाईनल एंड जॉइंट मैनीपुलेशन फिजियोथेरपिस्ट डॉ. शैलेन्द्र मेहता रहे।
विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र यदुवंशी ने बताया कि वर्कशॉप का उद्घाटन डॉ.एम.एस.गुप्ता, डॉ. विनय गुलाटी एवं डा. शैलेन्द्र मेहता ने किया। वर्कशॉप में सीपीयू विद्यार्थियों को ऑस्टियोपैथी, काइरोप्रैस्टिक, क्रनियो-सेक्रल थेरेपी, जॉइंट मैनीपुलेशन जैसी विभिन्न तकनीकों को बारीकी से समझाया गया।
अंत मे मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत श्रंगी, मुख्य वक्ता डॉ शैलेन्द्र मेहता व डॉ. पुष्पेन्द्र यदुवंशी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सहायक आचार्य डॉ. दिव्या गंगवार ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

(Visited 105 times, 1 visits today)

Check Also

अलर्ट- इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

राजस्थान पुलिस की चेतावनी: फर्जी ईमेल, SMS और लिंक से रहें दूर  न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान …

error: Content is protected !!