Friday, 8 August, 2025

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा

महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुक्रवार को वैष्णो देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम सोपान में आचार्य कैलाश चंद्र तेहरिया ने कहा कि जिस घर में रोजना हरि कीर्तन होता है वो घर बैकुंठ बन जाता है। भागवत कथा भक्ति ज्ञान और वैराग्य की कथा है, इसका श्रवण करने मात्र से मनुष्य का हृदय निर्मल व पवित्र होता है। जिससे भक्त की ईश्वर से प्रीति और निकटता और बढ जाती है।


उन्होंने कहा कि मोक्ष प्रदायिनी भागवत कथा सुनने से सारे पापों का क्षय हो जाता है। इससे हमारे नेत्र, कर्ण, वाणी सब पवित्र हो जाते हैं। प्रभू की निरंतर भक्ति करते रहने से अंतर्मन में विकारों की ग्रंथियां खत्म हो जाती हैं। हम मन की कटुता छोड़ प्रभू से निकटता महसूस करते हैं।


सुमधुर भजन सुनाते हुये आचार्य तेहरिया ने कहा कि भागवत रस पान करते रहने से मनुष्य में कर्तव्य बोध बढता है, जिससे परिवार एवं माता-पिता के प्रति सेवा करने का भाव जागृत हो जाता है। भवसागर को पार करने के लिये हर भक्त को कुछ समय जप और तप के लिये अवश्य निकालना चाहिये। उन्होंने गोकर्ण प्रसंग का वर्णन किया। अंत में महाआरती हुई। कथा आयोजक महिला मंडल समिति सेक्टर-2 महावीर नगर तृतीय ने प्रसाद वितरण किया। शनिवार को महाभारत सार, शुकदेव, राजा परीक्षित जन्म, बराह अवतार एवं कर्दम देहुति विवाह के प्रसंगों पर प्रवचन होंगे।

(Visited 149 times, 1 visits today)

Check Also

जिला कलक्टर ने देखी शहर में टूटी सड़कों की बदहाली

क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क रक्षाबंधन से पहले कराने के निर्देश, केडीए अधिकारी क्वालिटी पर ध्यान …

error: Content is protected !!