Wednesday, 8 October, 2025

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी
न्यूजवेव @कोटा.
राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (RTU) से संगठक इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा (UCE) के ‘O’ बैच की तीन दिवसीय सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत ओ संगम’ 27 दिसम्बर से कोटा में आयोजित हो रही है।
आयोजन समिति के विष्णु गोयल एवं राकेश मेवाड़ा ने बताया कि 1995 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में प्रवेश और 1999 में पासआउट ओ बैच की यह एलुमनी मीट स्टूडेंट लाइफ की पुरानी स्वर्णिम यादों को ताजा कर देगी।
इस तीन दिवसीय मीट में भाग लेने के लिये देश्-विेदेश में उच्च पदों जॉब या बिजनेस कर रहे पुराने स्टूडेंट्स साथी कोटा पहुंच रहे हैं। इनमें बैंगलुरू, दिल्ली, मुम्बई, पुणे, सहित कई शहरों के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, अमरीका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड आदि से एलुमनी परिवार सहित आ रहे हैं। सभी के लिये पुराना कोटा शहर नये कलेवर में दिखाई देगा। यहां के दर्शनीय स्थल चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर्स, किशोर सागर तालाब, सीवी गार्डन, हैंगिंग ब्रिज सहित शहर के खूबसूरत सर्किल व फ्लाईओवर पुराने स्टूडेंट्स को लुभायेंगे।
यादों के झराखे में बितायेंगे तीन दिन
27 दिसम्बर को सभी एलुमनी स्टूडेंट्स अपने इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा का भ्रमण करेंगे। दोपहर 3ः30 से 5.00 बजे तक वहां प्रोफेसर्स से मिलेंगे और उनका अभिनन्दन करेंगे। अपने अपने पुराने अनुभव साझा किए जाएंगे। शाम 6 से 8.30 बजे तक जम्बूरी सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें कई रोचक प्रस्तुतियां होंगी।
28 दिसम्बर को टूरिस्ट डेस्टिनेशन चम्बल रिवर फ्रंट की लाइव विजिट होगी, इसके बाद एलुमनी के बच्चों की प्रस्तुतियां भी होंगी। रात को मेनाल रेजीडेंसी होटल में बॉलीवुड नाइट होगी। 29 दिसम्बर को सिटी पार्क का भ्रमण करते हुए एलन के समुन्नत ऑडिटोरियम में विदाई और अनुभव साझा करने के साथ-साथ हमेशा साथ जुड़े रहने के संकल्प के साथ एक दूसरे से गले मिलकर विदा कहेंगे।

आरटीयू में होगा भव्य स्वागत
आरटीयू के डीन फैकल्टी अफेयर्स डॉ. दिनेश बिरला ने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर 2ः30 बजे से एलुमनी सदस्यों का कॉलेज कैम्पस में भव्य स्वागत किया जायेगा। उनके परिवार के सदस्यों को कैम्पस विजिट करवाकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे।

(Visited 169 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!