Saturday, 19 April, 2025

भारत में 5 साल में विकसित हो सकती है सिलिकॉन वैली : विश्व बैंक

न्यूजवेव @ नईदिल्ली

इनोवेशन के लिए सही माहौल मिले तो भारत 5 साल में दूसरी सिलिकॉन वैली विकसित कर सकता है। विश्व बैंक के भारत में प्रमुख जुनैद कमाल अहमद ने यह बात कही। अहमद विकासशील देशों में इनोवेशन के विकास पर विश्व बैंक की रिपोर्ट जारी कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत निम्न आय वाले देश से उच्च वाले देश की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में इनोवेशन से जुड़ा सवाल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अहमद ने कहा, “मुझे लगता है कि हम अगले पांच साल में भारत में एक सिलिकॉन वैली विकसित कर सकते हैं।

दुनिया बदल रही है और इस बदलती दुनिया में हमारे अंदर छलांग लगाने की क्षमता है। मेरा मानना है कि कंपनियों के आकार, उनकी क्षमता और इनोवेशन में मजबूत संबंध है। भारत में कंपनियां स्थिर बनी रह जाती हैं। इसलिए यहां इनोवेशन के क्षेत्र में बहुत काम किए जाने की जरूरत है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, इनोवेशन के क्षेत्र में होने वाला ज्यादातर निवेश उल्लेखनीय तकनीकों को अपनाने या नए उत्पाद लाने की बजाय केवल प्रक्रियाओं या उत्पादों में निखार के लिए किया जाता है। ऐसा करने से निवेश का पूरा लाभ नहीं मिलता। कंपनियां अग्रिम मोर्चे पर शोध में बमुश्किल ही कदम रखती हैं।

कोई कंपनी या देश इनोवेशन में पैसा लगाए लेकिन जरूरी तकनीक ना खरीदे, प्रशिक्षित कर्मचारियों व इंजीनियरों को नहीं रखे, तो उसे निवेश का पूरा फायदा नहीं मिल सकता। शोध एवं अनुसंधान पर निवेश का रिटर्न शुरुआत में ज्यादा दिखता है, लेकिन अन्य जरूरी मोर्चे पर कमी के चलते इसमें गिरावट आने लगती है।

विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री विलियम एफ. मेलोनी ने कहा कि विकासशील देशों में नेशनल इनोवेशन सिस्टम (एनआइएस) को विस्तार देने की जरूरत है। एआइएस की अवधारणा को सामान्य संस्थानों से आगे बढ़ना चाहिए। यह भी ध्यान रखना होगा कि इनोवेशन आपूर्ति केंद्रित नहीं हो सकता। इसके लिए सक्षम कंपनियों की ओर से मांग भी आनी भी जरूरी है। इनोवेशन को अपनाने के लिए कदम बढ़ाने वाली कंपनियों को नीति निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए।

क्या है सिलिकॉन वैली

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बसी सिलिकॉन वैली को दुनिया “तकनीक के मक्का” के रूप में जानती है। सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी क्षेत्र में स्थित सिलिकॉन वैली में हजारों की तादाद में छोटी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के मुख्यालय हैं। फॉर्च्यून-1000 की 39 कंपनियों के मुख्यालय भी यहां हैं। यहां की टॉप कंपनियों में गूगल, एप्पल, एडोब, फेसबुक, इंटेल और ओरेकल जैसे नाम शामिल हैं।

(Visited 256 times, 1 visits today)

Check Also

Beginning a Quantum Adventure: Improving the Effectiveness of Your Business

Dr. Kumar Gautam Director, Egreen Quanta (Quantum Computing and ML Vertical) The large capacity, low …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!