टेलेंट शोकेस – ‘Pharmanecia 2.e- 2020’ में फार्मास्यूटिकल थीम पर 5 प्रतियोगितायें वर्चुअल ई-प्लेटफॉर्म पर होंगी
न्यूजवेव @ नई दिल्ली/जयपुर
ऑपरेंट फॉर्मेसी फेडरेशन (OPF) द्वारा हेल्थकेअर प्रोफेशनल, इनोवेशन व टेक्नोलॉजी में पेटेंट सुरक्षा पर आगामी 19 से 25 सितंबर तक ‘इंटरनेशनल फार्मा ई-टेक फेस्ट’ आयोजित किया जा रहा है। ओपीएफ के संस्थापक निदेशक विक्रम चौधरी के अनुसार, एडवांस रिसर्च इन फार्मास्यूटिकल एवं बायोलॉजिकल सहित 23 अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं के तत्वावधान में ‘Pharmanecia 2.e- 2020’ से हेल्थकेअर सिस्टम के नवाचार, टेक्नोलॉजी व नये ट्रेंडस को प्रदर्शित किया जायेगा। इसकी पांच स्पर्धाओं में विजेताओं को 3.51 लाख रूपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
आयोजन समिति के संरक्षक इंटीग्रो फार्मा लि.,बांग्लादेश के सीईओ डॉ.जरीन देलवर हुसैन, फार्मा कंसलटेंट एवं इन्वेस्टर्स के निदेशक डॉ.संजय अग्रवाल एवं ऑपरेंट फॉर्मेसी फेडरेशन के निदेशक विक्रम चौधरी ने बताया कि यह फार्मास्यूटिकल साइंस एवं डेवलपमेंट का इंटरनेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां फॉर्मेसी स्टूडेंट्स,अकादमिक स्कॉलर व इंडस्ट्री एक्सपर्ट परस्पर संवाद कर नये अवसरों की जानकारी ले सकते हैं।
देश-दुनिया के 15 विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
‘Pharmanecia 2.e- 2020’ के आयोजन सचिव मेई नी चीयु एवं श्वेता मित्तल ने बताया कि इस वर्चुअल ई-प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी को लेकर जनस्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी मापदंडों पर विचार अभिव्यक्त कर सकते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश से हेल्थकेअर क्षेत्र के 15 से अधिक विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसमें प्रतिभागी ब्लॉग लेखन, पोस्टर प्रजेंटेशन, क्विज, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं में अपने टेलेंट का प्रदर्शन करेंगें। सभी स्पधाओं के लिये 10 सितंबर तक वेबसाइट www.pharmanecia.org पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
e-Quiz – इवेंट हेड श्रेया शिरोडकर ने बताया कि फार्मास्यूटिकल रिसर्च एवं डेवलपमेंट थीम पर दो भाग में क्विज होगी। 21 सितंबर को इसके फेज-1 में 60 मिनट में 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। फेज-1 में 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले 24 सितंबर को फेज-2 में शामिल होंगे।
Blog Writing – कॉर्डिनेटर अमिशा गुप्ता व सुरभि शाक्य ने बताया कि ‘हैल्थ टू रिसर्च’ पर 1200 से 1500 शब्दों में ब्लॉग लिखकर 24 घंटे में 22 सितंबर तक एमएस वर्ड फाइल में सबमिट करें। इसमें प्रतिभागी को 21 सितंबर को टॉपिक दिया जायेगा।
Video Making Compition- इसमें 21 सितंबर को 5 सदस्यों की प्रतिभागी टीम 5 में से किसी एक टॉपिक पर विडियो मेकिंग करेंगे, जो 2.5 से 4 मिनट का होगा।
E-Poster Compition – ‘फार्मानेंसिया 2.ई 2020’ ई-टेक फेस्ट में वैज्ञानिक रिसर्च की ओपन थीम पर 250 शब्दों में ई-पोस्टर प्रस्तुत करेंगे। यह स्पर्धा दो चरणों में होगी। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष-15 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होगा। पांचवी स्पर्धा ‘एक्सटेम्पर कॉम्पिटिशन’ में सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
क्या है OPF
आईपी मोमेंट के निदेशक डॉ.परेश कुमार दवे के अनुसार, ओपीएफ ऐसा वैज्ञानिक समुदाय है जिसे बायोमेडिकल एवं फार्मास्यूटिकल स्टडी के लिये अंतरराष्ट्रीय मान्यता है। इसका उद्देश्य ग्लोबल हेल्थकेअर में भारतीय फॉर्मेसी एवं बायोमेडिकल को पहचान दिलाना है। ओपीएफ मुख्यतः रिसर्च, वेलनेस व कम्यूनिटी फार्मेसी पर फोकस है। यह रिसर्च पेपर्स को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है।