Thursday, 27 November, 2025

‘आत्मनिर्भर भारत’ में युवाओं की भूमिका अहम – बिरला

कोटा में व्यापार को सशक्त बनाने के लिए सिटी एक्सप्रेस-बी2सी एप लांच
न्यूजवेव @ कोटा
‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को सच करना है तो उसमें युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। हम लोकल के लिए वोकल होंगे तो हमारे कुटीर लघु एवं मध्यम उद्योग पनप सकते हैं। यह वह सेक्टर है जो सर्वाधिक रोजगार उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसको सशक्त करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सिटी एक्सप्रेस-बी2सी एप लांच करते हुए यह बात कही।
एप को तैयार करने वाले कोटा के युवा व्यवसायी महेन्द्र चौधरी व राहुल बिरला ने बताया कि शहर के व्यापारियों को बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने तथ उन्हें अपना व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाने का मौका देने के नजरिए से यह एप तैयार किया गया है। इसमें व्यापारियों को प्रोडक्ट कैटेलॉग बनाने तथा एप के माध्यम से ही ऑर्डर प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। इस एप के माध्यम से ग्राहक और व्यापार के बीच सीधा संपर्क स्थापित होता है। यह एप व्यापारी और ग्राहक के बीच लेनदेन से न तो लाभ प्राप्त करती है और न ही लेन-देन में हस्तक्षेप करती है।
एप लांचिंग पर माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला, सचिव विट्ठल मूंदड़ा, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के गवर्नर राजेश अग्रवाल, सचिव डा. विक्रांत माथुर, पूर्व अध्यक्ष सीएम बिरला, रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष बीएल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सुनील बापना व अनिल मूंदडा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Visited 284 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!