Saturday, 12 July, 2025

मुकंदरा हिल्स में दिखेंगी टाइगर की जीवंत अठखेलियां

न्यूजवेव @ कोटा

मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा के लिए बनाये गये संरक्षित क्षेत्र की दीवारें भी पर्यटकों को लुभाएंगी। इन पर जंगल में टाइगर की अठखेलियां करती कलाकृति और वाइल्डलाइफ बायोडायवर्सिटी के रंग पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।

वन्यजीव सप्ताह में मंगलवार को मुकन्दरा हिल्स में दरा-कनवास रोड के निकट चारदीवारी पर पेंटिग का कार्य शुरू किया गया। डीएफओ टी.मोहनराज ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने एवं नागरिकों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के लिए एनक्लोजर की दीवारों पर टाइगर की मुद्राओं का चित्राकंन किया जा रहा

उन्होंने बताया कि प्रसिद्व चित्रकार डॉ. राजेन्द्र बैरागी की टीम इस पर अपनी वन्यजीव कला का जीवंत प्रदर्शन करेगी। है। उन्होंने बताया चारदीवारी पर वन्यजीव सुरक्षा के संदेश चित्रों के माध्यम से दिये जायेंगे। प्रदेश में जंगल में कलात्मक प्रयोग करने वाला यह पहला अभ्यारण्य होगा, जहां बच्चे एवं युवा भी इनको देखने के लिए आकर्षित होंगे।

(Visited 232 times, 1 visits today)

Check Also

जीवन में जगत से अधिक जगदीश को मानो, बेड़ा पार हो जाएगा

. श्रीराम कथा महोत्सव में दिखा भाव भक्ति और विवेक का अद्भुत संगम कोटा। दशहरा …

error: Content is protected !!