न्यूजवेव @ नईदिल्ली
सीबीएसई द्वारा जेईई (मेन)-2018 की पेन व पेपर आधारित प्रवेश परीक्षा विभिन्न राज्यों के 112 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर 08 अप्रैल (रविवार) को आयोजित की जा रही है।
जबकि आॅनलाइन परीक्षा 258 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर 15 अप्रैल (कुछ स्थानों पर दो पालियों में) तथा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन वेबसाइट पर सभी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट- www.jeemain.nic.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो सीबीएसई के हेल्पलाइन नंबर 70423 9920, 70423 99521, 70423 99525 और 70423 99526 पर सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।