Thursday, 12 December, 2024

IIT में प्रवेश हुआ आसान, 12वीं बोर्ड में 75% अंक जरूरी नहीं

3 जुलाई को होगी जेईई-एडवांस्ड,2021 परीक्षा, हजारों विद्यार्थियों को मिली राहत
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
देेश के 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिये सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड,2021 इस वर्ष 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरूवार को इसकी अधिकृत घोषणा कर दी। जेईई-एडवांस्ड 2021 इस वर्ष आईआईटी, खड़गपुर द्वारा आयोजित की जायेगी। गत वर्ष जेईई-मेन से 2.45 लाख स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वॉलिफाई हुये थे। कोविड महामारी के कारण गत वर्ष यह परीक्षा 23 अगस्त,2020 को हुई थी। इसकी विस्तृत अधिकृत सूचना आईआईटी,खडगपुर द्वारा वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी कर दी जायेगी।


कोटा में इस माह क्लासरूम कोचिंग प्रारंभ हो जाने से हजारों विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड की अंतिम तैयारी के लिये 6 माह का समय मिल जायेगा। याद दिला दंे कि प्रतिवर्ष इस प्रवेश परीक्षा में 30 प्रतिशत से अधिक चयन कोटा कोचिंग संस्थानों से होते हैं। इस वर्ष भी गर्ल्स केटगरी में 20 प्रतिशत अतिरिक्त सुपरन्यूमरेरी सीटों पर आरक्षण दिया जायेगा।
गत वर्ष 1.50 लाख ने दी थी परीक्षा


गत वर्ष जेईई-एडवांस्ड,2020 परीक्षा देश के 222 शहरों के 1001 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। जिसमें 1,50,838 परीक्षार्थियों ने सीबीटी मोड में पेपर दिया था। 23 आईआईटी की लगभग 13376 सीटों के लिये 43,204 क्वालिफाई हुये थे। जिसमें 36,497 छात्र तथा 6707 छात्रायें शामिल हैं।
दूसरा अवसर महत्वपूर्ण
लगातार दूसरे वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से बीटेक या बीआर्क डिग्री के लिये 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। इस निर्णय से उन हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा तो गत वर्ष 75 प्रतिशत अंकों के कारण आईआईटी में प्रवेश लेने से वंचित रह गये थे। उनके लिये यह दूसरा अवसर महत्वपूर्ण रहेगा। हालांकि आईआईटी की इंटरनेशनल रैंकिग इस निर्णय से अवश्य प्रभावित हो सकती है।
जेईइ-मेन के लिये 16 जनवरी तक करें आवेदन
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने जेईई-मेन 2021 परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई,2021 चार बार आयोजित करने की घोषणा की है। जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है।

(Visited 373 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!