Thursday, 12 December, 2024

नीट-यूजी में 2 लाख परीक्षार्थी बढे़, कोटा में 11,100 परीक्षार्थी

इम्तिहान : सीबीएसई द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कडे़ सुरक्षा इंतजाम। प्रत्येक परीक्षार्थी की होगी अनिवार्य फिजिकल फ्रिस्किंग (जांच) 

न्यूज वेव @ कोटा।

सीबीएसई ने 6 मई को होने वाली नीट-यूजी,2018 आॅफलाइन परीक्षा के लिए कडे़ सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। देश के 193 शहरों में 2000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

नीट-यूजी में इस वर्ष 13.36 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है, जिससे यह देश की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा हो गई है। 2017 की तुलना में इस वर्ष 2 लाख परीक्षार्थी अधिक होने से देशभर में नीट के परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। इस वर्ष जेईई-मेन में 10.74 लाख परीक्षार्थी रहे, जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थी तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोटा में 20 परीक्षा केंद्रों पर 11,100 परीक्षार्थी 

सीबीएसई के सिटी काॅर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में इस वर्ष 11,100 परीक्षार्थी नीट-यूजी परीक्षा देंगे। इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोटा के परीक्षा केंद्रों पर अधिकांश परीक्षार्थी गर्ल्स ही होंगी। उन्हें सेंटर आवंटन में प्राथमिकता दी गई है, ताकि गर्मी में उन्हें बाहर नहीं जाना पडे़। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी की अनिवार्य फिजिकल फ्रिस्किंग (जांच) की जाएगी।

नीट-यूजी पेपर के लिए खास बातें

– 6 मई को सभी सेंटर्स पर सुबह 7ः30 से 9ः30 बजे तक प्रवेश दिए जाएंगे।
– प्रातः 10 से 1 बजे तक आॅफलाइन पेपर होगा, लेकिन आधा घंटा पहले 9ः30 पर सभी प्रवेश केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
– याद रहे, निर्धारित समय से 5 मिनट देरी से पहुंचने पर भी पेपर से वंचित रहना पड़ सकता है। इसमें वेबसाइट का डिजिटल समय ही मान्य होगा।
– नीट परीक्षा से पूर्व अपनी वाॅच को नीट वेबसाइट की डिजिटल वाॅच से सिंक्रोनाइज अवश्य कर लें। क्योंकि सभी केद्रों पर एक समान समय से पेपर होगा।
– परीक्षा केंद्रों पर इस वर्ष प्रवेश पत्र के साथ केवल पासपोर्ट साइज का फोटो साथ ले जाएं। पोस्टकार्ड साइज के फोटो की अनिवार्यता नहीं रहेगी।
– परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर सेे प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच की जाएगी। इसलिए एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे।
– बुर्का पहनने वाली गर्ल्स सुबह 8ः30 बजे तक परीक्षा केंद्र अवश्य पहुंचे, ताकि असुविधा न हो।
– प्रत्येक केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर व 2-3 कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
– सीबीएसई दिल्ली से 10 सदस्यों की फ्लाइंग स्क्वायड प्रत्येक सेंटर पर विजिट करेगी।
– प्रत्येक केंद्र पर सीबीएसई की ओर सेे 1 से 3 आॅब्जर्वर भी रहेंगे।

प्रवेश पत्र के साथ ये हिदायतें भी

  • कोई स्टेशनरी आइटम, पेपर्स, ज्यामेट्री या पेंसिल बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पेड, पेन ड्राइव, रबर, लाॅग टेबल, इलेक्ट्राॅनिक पेन साथ न ले जाएं।
  • इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे-मोबाइल, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हैल्थ बैंड आदि न हों।
  • वाॅलेट, चश्मा, हैंडबेग, बेल्ट, कैप न हों।
  • एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, प्लास्टिक आईकार्ड, रिमोट की, ब्रूच या बेज, सलवार या ट्राउजर पर फूल आदि न हो।
  • परीक्षार्थी आधी बाहों के ढीले कपडे़ पहने, बडे़ बटन की शर्ट न हो,
  • गर्ल्स हेयर पिन, चेन, टाॅप्स, क्लिप आदि मेटेलिक वस्तुएं नहीं पहनें।
  •  घडी, कैमरा या अन्य मेटेलिक आइटम, वाटर बोटल तक साथ न ले जाएं।
  •  स्लीपर पहने या कम हील के सेंडल पहन सकते हैं लेकिन बंद शूज प्रतिबंधित है।
(Visited 313 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!