Wednesday, 9 July, 2025

आयुष व वेटेनरी कोर्सेस में भी नीट-यूजी से मिलेंगे एडमिशन

न्यूजवेव @ नईदिल्ली
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, प्राकृतिक व यूनानी चिकित्सा से जुडे नेशनल व स्टेट लेवल के कॉलेजों व इंस्टीट्यूट में आयुष अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए नीट द्वारा एडमिशन दिए जाएंगे।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव आरके खत्री ने आदेश जारी कर सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए कि नए सत्र से राज्यों में यूनिवर्सिटी, आयुष कॉलेज व संस्थानों में संचालित यूजी कोर्सेस में नीट की मेरिट सूची से ही प्रवेश सुनिश्चित किये जायें।

याद दिला दें कि 6 मई को देश के सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी,2018) का पेपर होगा। इस वर्ष से नीट-यूजी, 2018 की मेरिट सूची से वेटरनरी साइंस, एनिमल हसबेंडरी के कॉलेजों में भी एडमिशन दिए जाएंगे।

वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआई) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 15 प्रतिशत सीटों पर नीट परीक्षार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे।

अब आयुष मंत्रालय ने भी शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में नीट के जरिए एडमिशन देने का फैसला किया है। गत वर्ष आयुष मंत्रालय ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नीट एग्जाम के जरिए एडमिशन दिए थे।

इस निर्णय से देश के हजारों परीक्षार्थियों को एमबीबीएस व बीडीएस के अतिरिक्त आयुष कॉलेजों के यूजी कोर्सेस में भी सीटें मिल सकेंगी।

(Visited 309 times, 1 visits today)

Check Also

स्थानीय छात्र का जेईई-एडवांस्ड में टॉपर बनना हर शहरवासी के लिए गर्व की बात- ओम बिरला

जेईई-एडवांस्ड,2025 के ऑल इंडिया टॉपर राजित लोकसभा अध्यक्ष से मिले न्यूजवेव @ कोटा आईआईटी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!