काउंट डाउन टिप्स : नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा- 6 मई,2018
न्यूजवेव @ कोटा
नीट-यूजी के 720 अंको के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलाॅजी एवं बाॅटनी से 180 आॅब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इस वर्ष पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सही उत्तर के 4 अंक है और नेगेटिव मार्किंग -1 है।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा की अंतिम तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स दे रहे हैं- सर्वोत्तम कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री जी.एस. तिवारी एवम निदेशक श्री ललित विजय :
परीक्षा देते समय यह ध्यान रखें –
– नीट परीक्षा से पूर्व रात्रि में कम से कम 6 से 7 घंटे नींद अवश्य लें।
– पेपर में सभी प्रश्नों एवं आॅप्शन को सावधानी से पढें।
– पेपर में प्रश्न हल करते समय अन्य कुछ भी नहीं सोचें, केवल उसी सब्जेक्ट पर ध्यान दें।
– परीक्षा से पूर्व और पेपर के दौरान कूल एवं रिलेक्स रहें, इससे एकाग्रता बढे़गी।
– अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व अवश्य पहुंचे।
– पेपर में प्रश्न या विकल्प पढ़ते समय की-वर्ड को अंडरलाइन कर लें।
– परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रश्न को हल करने में समय लग रहा है तो उसे दूसरे राउंड के लिए छोड दें।
– आपको अच्छी तरह याद रहे कि 180 प्रश्नों को 180 मिनट में हल करना है, इसलिए 1-1 मिनट का ध्यान रहे।
– पाॅजिविट माइंड से अपना 100 प्रतिशत करें। खुद पर पूरा विश्वास रखें।
– याद रखें, परीक्षा देते समय आप अकेले नहीं है, आपके साथ ईश्वर एवं पेरेंट्स व टीचर्स का आशीर्वाद भी जुड़ा है, इसलिए जो करेंगे आपको एक अदृश्य शक्ति मिलती रहेगी।
बायोलाॅजी :
– एनसीईआरटी बुक्स में दिए गए डायग्राम, चार्ट एवं टेबल को एक बार अवश्य देखें।
– विभिन्न टाॅपिक्स के लिए उदाहरण एवं चार्ट तैयार कर लें। खासतौर से एनसीईआरटी में दिए गए उदाहरण को याद रखने के लिए।
– जूलाजी व बाटनी में प्रत्येक टाॅपिक के महत्वपूर्ण टाॅपिक्स का तेजी से रिवीजन कर लें।
फिजिक्स :
– फिजिक्स में प्रत्येक चेप्टर की थ्योरी को क्वेश्वन प्रेक्टिस से रिवाइज करें।
– अंतिम दिनों में मुख्य रूप से आसान व माॅडरेट लेवल के प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करें।
– परीक्षा से 1 या 2 दिन पूर्व सभी महत्वपूर्ण फाॅर्मूला को अवश्य रिवाइज कर लें।
केमिस्ट्री :
– आर्गेनिक रिएक्शन को क्वेश्चन प्रेक्टिस से रिवाइज करें।
– याद रखें, किसी एक रिएक्शन को 5 बार पढने से अच्छा है कि हम 5 क्वेश्चन साॅल्व करें।
– पाॅलिमर्स, बायोमाॅलिक्यूल्स, रूटीन लाइफ में केमिस्ट्री की तैयारी के लिए
-एनसीईआरटी के उदाहरण को समझें एवं अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें।
केमिस्ट्री के हर चेप्टर को तीन चरणों में समझें
स्टेप-1: केवल नोट्स पढकर मेन कंसेप्ट को समझें। एक-एक शब्द पढ़ने में समय खर्च न करें।
स्टेप-2: प्रत्येक चेप्टर में पिछले वर्षों में जो प्रश्न पूछे गए, उन प्रश्नों को अवश्य हल करें।
स्टेप-3: यदि आप पूर्व के किसी प्रश्न को हल नहीं कर पा रहे हैं तो संबंधित कंसेप्ट को फिर से रिवाइज कर लें।
– इनाॅर्गेनिक केमिस्ट्री की तैयारी मुख्यतः एनसीईआरटी से भी करें।
– परीक्षा से एक या दो दिन पूर्व सभी प्रश्नों को रिवाइज कर लें।
– फिजिकल केमिस्ट्री से जुडे़ सभी फार्मूला को पेपर से एक या दो दिन पूर्व जरूर रिवाइज कर लें।