Monday, 13 January, 2025

सोलर कार, हाईब्रिड बाईक ड्राइविंग ने किया रोमांचित

टेक्नोवेशन-2018 : कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कोटा की प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने दिखाया स्किल

न्यूूजवेव @ कोटा

कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी (सीपीयू), कोटा द्वारा सीपी टॉवर परिसर में बुधवार को प्रोजेक्ट प्रदर्शनी ”टेक्नोवेशन“ 2018 में नई तकनीक से बने इंजीनियरिंग मॉडल्स ने सबको आकर्षित किया।

इस मेगा प्रदर्शनी में सोलर कार, इलेक्ट्रिक कार व हाईब्रिड बाईक की सवारी कर इंजीनियरिंग स्टूडेट्स रोमांचित हो उठे। हैल्थ व साइंस टेक्नॉलोजी के उपयोगी प्रोजेक्ट को देख तकनीक को जानने की जिज्ञासा जागृत हुई।

कम्प्यूटर टेक्नॉलोजी से बनाया हाथ पर दौड़ता भेडि़या दर्शकों को खूब रास आया। स्मार्ट ट्रॉली, गन्ने के छिलकों से निर्मित ईंट व ब्लॉग आदि नवाचार युवाओं के स्किल को दर्शा रहे थे।

प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ.शशिकांत राठौर ने बताया कि सीपी यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल, हेल्थ एंड साइसेंस, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर, सिविल एवं कम्प्यूटर डिपार्टमेंट से कुल 41 लाइव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।

सीपी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रमोद माहेश्वरी, कॅरिअर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी, सीपीयू के अकादमिक निदेशक डॉ.गुरूदत्त कक्कड़, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एचओडी कमल अरोड़ा, हेल्थ एंड साइसेंस के डीन डॉ.आरएस घोष, मैकेनिकल की एचओडी निकिता जैन, एग्रीकल्चर की एचओडी डॉ. अर्पिता शर्मा, सिविल के कार्यवाहक एचओडी लवेश कुमार, कम्प्यूटर के कार्यवाहक एचओडी डॉ. सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व संस्थाओं के सैंकड़ों स्टूडेंट प्रोजेक्ट्स की लाइव प्रदर्शनी देखने पहुंचे।

यूनिवर्सिटी में नवाचार पर फोकस

कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रमोद माहेश्वरी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कहा कि आज देश में उच्च शिक्षा में हो रहे नवाचार को टेक्नोलॉजी के जरिए सही मंच दिया जा सकता है। ऊर्जावान युवा नवाचार की सोच के साथ अच्छे परिणाम दे सकते हैं। टेक्नोवेशन में स्टूडेंट्स द्वारा तैयार सभी लाइव प्रोजेक्ट उपयोगी हैं।

इनोवेशन में दिखाया जज्बा


प्रदर्शनी में पेडल चलित वाशिंग मशीन, ऑनलाइन नर्सरी प्रोजेक्ट, वेयर हाउस मैनेजमेंट सिस्टम, कंटेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम, फायरफोक्स प्लगिन, फेस रिकोर्गाइजेशन, वर्च्युवल रियलिटी, फ्य्ूचर ओ-टू, ई-कॉमर्स वेबसाइट, जीएसटी बिलिंग सिस्टम, स्मार्ट ट्रॉली, सेग-वे, ऑटोमेटिक ग्रास कटर, रेलवे गेंगमेन सुरक्षा उपकरण, डिजीटल नोटिस बोर्ड, नेचुरल हेंड सेनिटाइजर, नेचुरल पेन रिमुविंग ऑयल, एंटीऑक्सिडेंट टेबलेट, नेचुरल एंटीसेफ्टिक सॉल्यूशन, स्क्रेप टायर का लग्जरी सोफा, एटीवी, हाइड्रोफोनिक फॉर्मिग सिस्टम, विंडमील, नॉन फर्मेंटेड मिल्क प्रोडक्ट, लाइटकम फिरोमोन ट्रेप, ग्रीन ब्रिक्स, भूकंप रोधी बिल्डिंग डिजाइन, परमेबल पेवमेंट, कायनेमेटिक बेस्ड आई सॉल्यूशन का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

(Visited 242 times, 1 visits today)

Check Also

मोबाइल को और स्मार्ट बनाया मेटा एआई ने

नीला घेरा : 1 जुलाई से उपयोग करने के लिए उपलब्ध न्यूजवेव @नई दिल्ली वाट्सएप, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!