Wednesday, 4 December, 2024

देश के आर्थिक निर्माण में मुख्य धुरी हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स

सीए वीक-2018 : कोटा सीए ब्रांच ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सीए को किया सम्मानित
न्यूजवेव @ कोटा
सीए वीक-2018 श्रृंखला में सीए-डे की संध्या पर रविवार रात इंद्रविहार स्थित एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के सम्यक परिसर में भजन संध्या एवं सीए सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आज देश के आर्थिक निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का अहम योगदान है। एक व्यापारी या उद्यमी को कर संबंधी कानूनी जानकारी देकर उसकी अनुपालना सुनिश्चित करवाना एक सीए का कर्तव्य होता है।

सीपीई चेयरमैन सीए आशीष व्यास नेे विधायक से मांग की कि कोटा सीए ब्रांच के नए परिसर के लिए भूखंड आवंटित किया जाए, इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे प्रस्ताव भेजें, सरकार की ओर से जो भी मदद होगी, उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।

सीए कर कानून के पहले पहरेदार


विशिष्ट अतिथि एलन निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि देश में जितने भी कर कानून है उसके प्रथम पहरेदार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ही होते है। सीए समाज का सम्मानित वर्ग है। उन्होंने सीए-डे पर सुमधुर लय में ‘मेरे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है…, महाराज गजाजन आओ जी…, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…’ आदि भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

8 वरिष्ठ सीए को किया सम्मानित


कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि सम्मान समारोह में शहर में 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सीए सर्वश्री सीएम बिड़ला, सीए एस.डी.जाजू, सीए ए.के.लोढ़ा, सीए बुद्धिप्रकाश गर्ग, सीए सी.ए.मेहता, सीए जे.सी.गोयल, सीए पारसमल जैन व सीए एस.एस.गौड को श्रीफल, साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तो सभागार तालियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम समन्वयक सीए महेश गुप्ता, सीए ललित माहेश्वरी व सीए संदीप बाकलीवाल ने बताया कि सम्मान समारोह में इंडोर गेम्स के विजेता सीए योगेश चांडक, सीए सतीश चांडक, सीए रिंपी बाहेती, सीए केशव बाहेती, सीए जंबू अग्रवाल, सीए देवेंद्र कटारिया, सीए अनंत लड्ढा, सीए अनीश माहेश्वरी, सीए सौरभ जैन, सीए निखिल जैन, सीए दर्शन पिपलानी, सीए नेहा गर्ग, सीए स्नेहा बागड़ी, सीए पुलकित जैन व सीए तुषार ढींगरा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में कोटा ब्रांच की सचिव सीए नीतू खंडेलवाल, सीए नवनीत विजय, उपाध्यक्ष सीए पंकज दाधीच, सीए सौरभ जैन, सीए प्रमेश गुप्ता, सीए शशांक गर्ग, सीए पवन लालपुरिया समेत दर्जनों सीए सदस्य मौजूद रहे।

(Visited 283 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण मई,2025 से शुरू होगा

– ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को पर्यावरण मंत्रालय की मिली मंजूरी – लोकसभा अध्यक्ष ओम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!