Thursday, 10 July, 2025

त्रिपल आईटी, दिल्ली की छात्रा को फेसबुक से 1.45 करोड़ का जॉब ऑफर

न्यूजवेव @ नई दिल्ली
इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) दिल्ली में हुए कैंपस प्लेसमेंट में इस बार रिकार्ड छात्रों को प्लेसमेंट मिला है, जिसमें फेसबुक की तरफ से सालाना 1.45 करोड़ रु. एनुअल पैकेज का प्रस्ताव सबसे अधिक है। फेसबुक द्वारा यह ऑफर कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही एक छात्रा को दिया गया है। आईआईआईटी दिल्ली में किसी भी इंजीनियर ग्रेजुएट छात्रा को मिला ये अब तक सबसे अधिक सालाना वेतन वाला जॉब ऑफर है।
आईआईआईटी दिल्ली के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट केम्पस आयोजित किया गया। जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब,गोल्डमैन और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हुई है।
*कैम्पस में 562 को मिले जॉब ऑफर*
इस प्लेसमेंट कैम्पस में कुल 562 छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं। जिसमें 310 स्टूडेंट्स को स्थाई जॉब और 252 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर शामिल है।
इसमें फेसबुक ने सबसे बड़ा जॉब ऑफर दिया है जबकि अन्य दो छात्रों को 43 लाख और 33 लाख रुपये सेलरी का ऑफर मिला है। आईआईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट अधिकारी के अनुसार दिसंबर में प्लेसमेंट केम्पस का दूसरा चरण आयोजित होगा, जिसमें नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियां शामिल होगी।

(Visited 264 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में ग्रुप डिस्कशन

न्यूजवेव @ कोटा कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग द्वारा स्टूडेंटस के लिए ग्रुप …

error: Content is protected !!