Thursday, 1 January, 2026

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में शुरू हुआ कोविड-19 परीक्षण केंद्र

एक दिन में 100 नमूनों का परीक्षण किया जायेगा

उमाशंकर मिश्र

न्यूजवेव @ नई दिल्ली

कोविड-19 से लड़ने के लिए वायरस के संक्रमण का पता लगाना अहम कड़ी हो सकती है, जिसके लिए संदिग्ध रोगियों के नमूनों का परीक्षण महत्वपूर्ण है। देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) में भी अब कोविड-19 की एक नयी परीक्षण सुविधा शुरू की गई है।

देहरादून स्थित आईआईपी; वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संस्थान (CSIR) की एक घटक प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमेरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) पद्धति से कोविड-19 रोगियों के नमूनों का परीक्षण प्रारंभ किया गया है। IIP निदेशक डॉ अंजन रे ने कहा कि “IIP एक पेट्रोलियम संस्थान है। पर, कोविड-19 की मौजूदा चुनौती को देखते हुए संस्थान द्वारा यह पहल की गई है।” उत्तराखंड के अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने इस परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि “इस पहल से राज्य में कोविड-19 के परीक्षण में तेजी लाने में मदद मिल सकेगी।”

डॉ अंजन रे ने बताया कि “CSIR के वित्तीय सहयोग से IIP द्वारा RT-PCR आधारित यह कोविड-19 परीक्षण सुविधा स्थापित की गई है। यहाँ विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वाराआवश्यक जैव सुरक्षा सावधानियों का पालन करते हुए एक दिन में 100 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है।”

डॉ. अंजन रे ने कहा कि इस सुविधा को प्रारंभ करने के लिए हमारी टीम नियमित रूप से उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा सभी सरकारी अस्पतालों के संपर्क में बनी हुई थी और सबके सहयोग से अंततः इस कोविड-19 नमूना परीक्षण सुविधा की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा- इस पहल के बाद IIP में भी कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला बन गई है। इस परीक्षण सुविधा में ICMR मानकों के अनुसार कोविड-19 के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा। इस कोविड-19 परीक्षण सुविधा का संचालन डॉ. टी भास्कर के नेतृत्व में आईआईपी के वैज्ञानिकों का एक दल करेगा, जिसमें डॉ. देवाशीष घोष, डॉ. सुनील के. सुमन,डॉ. दीप्ति अग्रवाल तथा डॉ. दीपतारिका दास गुप्ता एवं अन्य प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल हैं। (इंडिया साइंस वायर)

(Visited 218 times, 1 visits today)

Check Also

India’s E-Retail Market is projected to reach $190 billion by 2030

Driven by Expanding Shopper Base and Emerging Business Models India solidifies its position as the …

error: Content is protected !!