Thursday, 9 October, 2025

विद्यार्थी परिषद कोटा ने बांटेगी 1 लाख मास्क व सेनिटाइजर

शहर में सुरक्षा के लिये ‘नमस्ते एक अभियान सुरक्षा का’ प्रारंभ
न्यूजवेव@ कोटा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा महानगर ने शहर में ‘नमस्ते-एक अभियान सुरक्षा का प्रारंभ करते हुये एक लाख लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने की घोषणा की है। प्रान्त सह मंत्री गुंजन झाला ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान एबीवीपी ने जरूरतमंदों को भोजन और राशन वितरण का अभियान हेल्पलाइन के माध्यम से चलाया। जनता में स्वास्थ सुरक्षा की जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संक्रमण से बचाव के लिये एक लाख मास्क और सेनिटाइजर वितरित करने का चरणबद्ध अभियान शुरू किया गया हैं।
महानगर मंत्री रवि गुर्जर ने बताया कि ‘नमस्ते-एक अभियान सुरक्षा का’ के तहत कोटा शहर में कपड़े के बने हुए एक लाख मास्क एवं एक लाख सेनिटाइजर की बोटलें विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में वितरित की जाएगी। इस अभियान के लिये एबीवीपी ने कोटा महानगर के 10 नगरों के संयोजक बनाये हैं। ये संयोजक पूरे शहर में जाकर जनजागरण करेंगे। इस अभियान में सभी छात्रसंघ के पदाधिकारी एवं महानगर के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे ।

(Visited 246 times, 1 visits today)

Check Also

सीपीयू कोटा में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आगाज

यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेस के प्रथम सेमेस्टर के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स ने जाना सीपीयू …

error: Content is protected !!