न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने राज्यपाल के निर्देशानुसार स्मार्ट विलेज के रूप में गोद लिये दीगोद तहसील के छीपड़दा गांव में वैश्विक महामारी कोरोना के तहत गरीब परिवारों को 1000 मास्क वितरित किये ।
कुलपति प्रो. आर.ए.गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर कुलसचिव सुुनीता डागा के सहयोग से ग्रामीणों को 1000 मास्क तथा राशन सामग्री के 72 पैकेट वितरित किये गये। राशन सामग्री में आटा, दाल, तेल, नमक, चावल, शक्कर, चाय पत्ती, मिर्च, हल्दी, नहाने का साबुन इत्यादि थे। यूनिवर्सिटी के समन्वयक जमनालाल भार्गव, आर.सी.मीना, तथा स्टूडेंट मुकुल विजय व हिमांशु गौतम ने छीपड़दा गांव पहुंचकर राशन सामग्री तथा मास्क वितरित किये। इस दौरान ग्रामीणों ने कोरोना वैश्विक महामारी के संकटकाल में गांव के गरीब परिवारों की मदद करने के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया।